आज हम जानने वाले हैं, Micromax की तरफ से आने वाले एक और स्मार्टफोन के बारे में और यह स्मार्टफोन है, Micromax in 2। 


Micromax in 2


 

अभी हाल ही में यहां पर स्मार्टफोन की पूरी की पूरी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुकी है, और यह स्मार्टफोन कब तक इंडिया में आने वाला है साथ में स्मार्टफोन की क्या प्राइस होने वाली है वहां पर काफी हद तक कंफर्म हो चुका है।


खास बातें 

• फोन में दी गई है 90Hz रिफ्रेश रेट।

• अबकी बार मिलेगा HELIO G88 का चिपसेट।

• फोन के rear में मिलेगा 48Mp के ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप।


चलिए सबसे पहले बात करते है, Micromax IN 2 के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की

 

मैं आपको बता दूं, इस स्मार्टफोन का अभी तक कोई भी रेंडर्स लीक नहीं हुआ है तो यह बता पाना मुश्किल है कि यह स्मार्टफोन आपको कैसा देखने को मिलेगा लेकिन दोस्तों यहां पर जो लीक्स आई है उस लीक के मुताबिक स्मार्टफोन प्लास्टिक पर देखने को मिलने वाला है जिसका मतलब प्लास्टिक की बिल्ड होगी, प्लास्टिक का बैक होगा और फ्रंट में आपको यहां पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोडक्शन मिल जाएगा । बिल्ड क्वालिटी आपको यहां पर अच्छी मिलने वाली है।


जहां तक बात है फोन के डिजाइन की है तो दोस्तों यहां पर काफी सारे लीक्स यह कह रहे है, कि यह स्मार्टफोन हम Micromax इन वन की तरह ही देखने को मिल सकता है।


जहां पर आप को बैक में रैक्टेंगुलर शेप के साथ में तीन कैमरा मिलने वाले हैं, साथ ही में एलईडी फ्लैश होगा और नीचे की तरफ आपको माइक्रोमैक्स की ब्रांडिंग मिलने वाली है


सामने की तरह बात की जाए तो सामने आपको मिलने वाला है, पंच होल कट आउट सेल्फी कैमरा,  पतले सी चीन पतले से बेजल्स तो देखा जाए तो डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनो ही आपको यहां पर अच्छे मिलने वाले दोनों में आपको शिकायत नहीं आएगी।


बढ़ते हैं आगे बात करते हैं फोन के बाकी फीचर के बारे में


Micromax in 1 में दी थी, 6.5" की आईपीएस एलसीडी पैनल तो इस फोन के अंदर भी हमे मिलने वाली है  6:5" आईपीएस पैनल होगी जहां पर आप को FHD+ का resolution सपोर्ट मिल जाएगा। 20:9 का एस्पेक्ट ratio, और 400PPI density का सपोर्ट होगा ।


इसके अलावा लीक्स के मुताबिक फोन के अंदर आपको यहां पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का protection मिल जाएगा तो देखा जाए तो कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले अच्छी होने वाली है।


पिछली बार तो हमें Micromax in 1 में कोई भी हायर रिफ्रेस् rate नहीं दिया गया था लेकिन इस बार आपको मिलने वाली है 90Hz की रिपोर्ट और पॉसिबिलिटी 180Hz की टच Sampling Rate मिल जाएगी । स्मूथनेस और कंटेंट वॉच करने के लिए डिस्प्ले अच्छी मिलने वाली है।


लेकिन अगर बात करें Micromax in 2 के कैमरा की

तो फोन के बैक में हमें पिछली बार की तरह ही कैमरा सेटअप मिलने वाला है,  48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा जोकि आएगा सैमसंग की तरफ से साथ में दो का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलने वाला है।


सामने की तरफ वही आपको पिछली बार की तरह 8 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिल जाएगा। तो देखा जाए तो कैमरा सेटअप आपको पिछली बार की तरह ही उठा कर दिया जाएगा, तो कैमरा के मामले में आपको कोई इंप्रूवमेंट देखने को नहीं मिलने वाले।


बातें करे वीडियो रिकॉर्डिंग की फ्रंट और बैक कैमरा से आप यहां पर फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे 30fps पर, तो प्राइस के मुताबिक कैमरा आपको डिसेंट मिल जायेगा। 


लेकिन performance के मामले में ऐसा नहीं होगा । बात कर लेते हैं, Micromax in 2 की परफॉर्मेंस.

तो परफॉर्मेंस के लिए आपको यहां पर इस बजट का लेटेस्ट चिपसेट ही मिलने वाला है,  MEDIATEK HELIO G88 का जो 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है तो आप को लिटिल बिट  हीटिंग की दिक्कत आती है साथ में आपका पर बैटरी बैकअप प्राइस के अकॉर्डिंग अच्छा मिल जाता है ।


राव सीपीयू की बात करे  तो 64 bit architecture के साथ में आपको मिलते हैं, 8 कोर जिसमें से दो कोर आपको मिलते हैं


2.0 Ghz पर Cotex A75 के साथ में बाकी के 6 कोर आप को मिलते हैं 1.8 गीगाहर्टज पर कोर्टेक्स A55 के बजट के हिसाब से आपको यहां पर चिपसेट तो अच्छा मिल जाता है।


day-to-day uses आपको यहां पर परफॉर्मेंस अच्छी मिल जाएगी साथ में गेमिंग के लिए आपको दिया गया है Arm mali g52 mc2 का एक दो core का GPU।


जो कि आपको यहां पर decent ले लेवल की गेमिंग भी करा देगा तो बजट के हिसाब से आपको यहां पर परफॉर्मेंस और गेमिंग में शिकायत नहीं आने वाली।


RAM और storage की बात भी कर लेते है। 

भाई फोन के अंदर आपको मिलने वाले हैं 4GB रैम और 6GB रैम के दो वरेंट जैसे कि आपको पिछली बार देखने को मिले थे जहां पर RAM की क्वालिटी होगी LPDDR4X साथ ही में आपको यहां पर मिलेगी 64 और 128 जीबी इनबिल्ट मेमरी और यहां पर storage की क्वालिटी होने वाली है ईएमएमसी 5.1 यहां पर storage की क्वालिटी को थोड़ा सा और इंप्रूव किया जा सकता था फिर भी चिपसेट के मुताबिक राम & स्टोरेज कि क्वालिट आपको बजट के हिसाब से देखेंगे तो आपको यहां पर अच्छे मिल जाते हैं।



.चलिए अब बात कर लेते हैं फोन के पावर हाउस की तो दोस्तों फोन के अंदर आपको पिछली बार की तरह 5000 एमएच की बैटरी मिलने वाली है यहां पर आपको 18 वोट की चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाएगा। चार्जिंग के लिए टाइप सी वाली पोर्ट मिल जाएगी तो बैटरी मॉडल में भी आपको यहां पर कोई चेंज नहीं मिलने वाले हैं, लेकिन बैटरी मॉडल आपको यहां पर अच्छा मिल जाता है 



अब बात कर लेते हैं कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में.

तो अभी तक जो leaks निकल कर आए है, उस leak के मुताबिक फोन के अंदर हम यहां पर साइड माउंटेड वाला फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है यह काफी अच्छी बात होने वाली है।


क्योंकि रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर अब आपको यहां पर ओल्ड जनरेशन जैसा देखने को मिलता है


साथ में आपको फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाएंगे,  3.5 एमएम का जैक होगा और आपको यहां पर ट्रिपल कार्ड के ऑप्शन मिलने वाले हैं, तो आप यहां पर एक साथ में दो 4G सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।


लेकिन लेकिन लेकिन अभी हाल ही में काफी सारी स्मार्टफोंस लॉन्च किए गए इस बजट में जहां पर ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं लेकिन दोस्तों Micromax in 2 फोन के अंदर अभी भी हमें यहां पर पुराना वाला सिंगल मोनो स्पीकर देखने को मिलने वाला है।


तो ऑडियो आपको यहां पर ठीक ठाक मिलने वाली होगी तो ऑडियो से आप यहां पर इतनी उम्मीद मत कीजिएगा।


जहां तक बात है सॉफ्टवेयर की तो काफी लोगो ने ये बताया है की हम माइक्रोमैक्स इन note 1 पिछले एक साल से use कर रहे है। और अभी तक हम यहां पर कोई भी मेजर अपडेट नहीं मिला है यह काफी बुरी बात लगती है कि हम यहां पर 2 साल के guranteed अपडेट के दावे करें और उसके बाद कोई भी अपडेट ही प्रोवाइड ना करें यह मुझे आप पर काफी बुरा लगा।


बाकी जब नए स्मार्टफोन लॉन्च भी करें तो वहां पर भी हम पुराना वाला OS ही दिया जा रहा है, जी हां इस  स्मार्टफोन मे आपको मिलने वाले एंड्राइड 11 जहां पर आपको कोई भी ऐड नहीं मिलेंगे क्योंकि क्लियर स्टॉक एंड्राइड होने वाला है और कोई भी स्किन नहीं होगी तो आप पर आप पर customization के फीचर्स भी देखने को नहीं मिलने वाले ।


ऐसे में अगर माइक्रोमैक्स को अपने देश को बढ़ाना है तो उन्हें अपनी सर्विस को भी यहां पर इंप्रूव करना ही होगा अदर  वाइज दोस्तों यार काफी सारे चाइनीस स्मार्टफोन ऑलरेडी इसी price पर है, जो कि हमें टाइम टू टाइम रेगुलर अपडेट भी दे रहे हैं।


और काफी अच्छी सर्विस भी प्रोवाइड कर रहे हैं वैसे दोस्तों यह मेरा पर्सनल ओपिनियन है, आप सभी के बारे में क्या सोचते हैं वह आप हमें कमेंट में जरूर बताएगा।


अब बात कर लेते हैं Micromax in 2 की लॉन्च डेट और प्राइसिंग के बारे में तो.


तो फोन की लॉन्च डेट है, वह हमें इसी महीने देखने को मिल सकती है जी हां काफी सारे चांसेज है कि यह स्मार्टफोन हमें इसी महीने के थर्ड वीक में लॉन्च हुआ देखने को मिल सकता है।


अब बात कर लेते हैं Micromax in 2 की प्राइस के बारे में ।

यह फोन हमे 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ में यह स्मार्टफोन इंडिया में अराउंड हमें यहां पर ₹ 9,000/- से ₹10000/- के बीच में देखने को मिलने वाला है.


और यह मैं नहीं बोल रहा हु।  ऐसे लीक्स बोल रहे हैं कि इस स्मार्टफोन का जो 6GB राम 128GB वाला वरेंट होगा वह हमें पिछली बार की तरह ही लगभग ₹ 11,000/-  से ₹ 11,500/- के बीच में देखने को मिलेगा प्राइसिंग के अकॉर्डिंग देखा जाए तो, फोन काफी अच्छा रहने वाला है। हालाकि, सिर्फ 90Hz Refresh Rate और HELIO G88 का ही फर्क देखने को मिलेगा ।  लेकिन इस प्राइस के हिसाब से अच्छा है।


वैसे थोड़े अपडेट्स के साथ लॉच किया जाता तो और better होता।


सवाल और जवाब

Q.1) Micromax in 2 price in india ?

A.) Leaks के आधार पर यह Micromax in 2, february के तीसरे हफ्ते में लांच हो सकता है.


Q.2) Micromax in 2 price in India ?

A.) ऐसा बताया जा रहा है कि इस फोन का 4GB RAM + 64GB ROM variant लगभग ₹10,000/- की कीमत पर launch किया जा सकता है.