रेडमी की तरफ से हाल ही में बजट रेंज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया जा चुका हैं, Redmi 10 2022। 


अभी हाल ही में इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था । पर बहुत जल्दी ही ये स्मार्टफोन इंडिया में भी लॉच होता हुआ देखने को मिलेगा।


Redmi 10 2022



रेडमी की तरफ से अभी हाल ही में रेडमी नोट 11 और रेडमी नोट 11s स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिए थे हैं।

ग्लोबल लॉच के बाद इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और प्राइस सामने आ गई है।


तो आज हम इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन और इसकी प्राइस के बारे में बात करेंगे । और ये स्मार्टफोन कब तक इंडिया में लॉच किया जा सकता है। इसके बारे में भी जानेंगे । 


स्पेशल थिंग्स :

 - 6.5 Fhd+ और 90Hz डिसप्ले।

 - 50Mp क्वाड कैमरा सेटअप।

 - 5000mah + 18W fast Charging बैटरी ।


तो चलिए सबसे पहले बात कर लेते है Redmi 10 2022 लुक्स के बारे में ।

तो मैं आपको बतादू ये स्मार्टफोन आपको बिलकुल चाइना में लॉच हुए REDMI नोट 11 4G की तरह देखने को मिलेगा और इस स्मार्टफोन की पूरी specification भी आपको इसी फोन की तरह मिलने वाली है।


यहां पर जो स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे वह बिल्कुल भी सेम होने वाले और जो डिजाइन है वह भी बिल्कुल सेम होगा और किसी डिजाइन के साथ में इंडिया में ऑलरेडी एक स्मार्टफोन अवेलेबल है और स्मार्टफोन का नाम है यहां पर रेडमी 10 प्राइम


तो चलिए बात कर लेते हैं बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के बारे में तो यह स्मार्टफोन आपको प्लास्टिक बिल्ड पर ही देखने को मिलने वाला है, प्लास्टिक की फ्रेम होगी प्लास्टिक का बैक आपको मिल जाएगा और साथ ही में फ्रंट में आपको यहां पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलने वाला है। तो बिल्ड क्वालिटी आपको अच्छी मिलने वाली है।


वहीं पर अगर बात कर ले फोन पर डिजाइन की तो जैसा कि मैंने अभी आपको बताया यह स्मार्टफोन आपको Redmi के Note 11 4G की तरह ही देखने को मिलेगा ।


Redmi 10 2022 price in india



तो आपको यहां पर बैक साइड में रैक्टेंगुलर डिजाइन के साथ में 4 कैमरा मिलने वाले हैं साथ में एलईडी फ्लैश होगा और नीचे की तरफ आपको यहां पर रेडमी की ब्रांडिंग मिल जाएगी।


सामने की तरफ आपको मिलने वाली है, पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा, पतली सी चीन की पतली से बिजेल्स आपको देखने को मिल जाएंगे तो यहां पर डिजाइन होने वाला वह भी आपको काफी अच्छा मिलने वाला है डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के मामले में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं होगी ।



अब जान लेते हैं, Redmi 10 2022 के मेन स्पेसिफिकेशंस के बारे में.


इस फोन की जो डिसप्ले है वो आपको रेडमी Note 11 4G, की डिस्प्ले की तरह ही देखने को मिलेगी, 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल जहां पर 20:9 का एस्पेक्ट ratio होगा और लगभग 400PPI डेंसिटी का सपोर्ट मिल जाएगा तो कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले अच्छी होने वाली है।


और लगभग आपको यहां पर 500 nits की ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी तो डायरेक्ट सनलाइट में फोन इस्तेमाल करने में भी आपको यहां पर शिकायत नहीं आने वाली।


डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको यहां पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है, ये अच्छी बात है।


जहां तक बातें है गेमिंग की, तो गेमिंग के लिए इस बार भी आपको मिलने वाली है 90% Refresh Rate और 180 टच सैंपलिंग रेट मिल जाएगी तो स्मूदनेस और कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले अच्छी मिलने वाली है, डिस्प्ले के मामले में आपको यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं होगी।


चलिए जानते अब यहां पर Redmi 10 2022 के कैमरा के बारे में .


फोन के बैक में आपको मिलने वाले हैं 4 कैमरा जहां पर मेन कैमरा मिल जाएगा 50 मेगापिक्सल का साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट और 2 मेगापिक्सल का आपको यहां पर मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। तो कैमरा मॉडल इस बार का आपको यहां पर बिलकुल रेडमी 10 प्राइम की तरह ही देखने को मिलेगा । इस फ़ोन का कैमरा सेटअप आपको कंप्लीट मिलता है।


सेल्फी की बात कर लेता तो सेल्फी के लिए इस बार भी आपको मिलने वाला है, 8 मेगापिक्सल का सेंसर तो और और यहां पर जो कैमरा सेटअप होने वाला है वह आपको अच्छा ही देखने को मिलने वाला है कोई खास कमी आपको यहां पर नहीं मिलती तो कैमरा सेटअप भी आपको यहां पर अच्छा मिल जाता है


बात कर लेते वीडियो रिकॉर्डिंग की तो आप यहां पर फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरा से फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30fps पर


वैसे हम सभी जानते हैं कि रेडमी के जो ट्यूनिंग होती है कैमरा को लेकर के वह अच्छी होती है तो आपको यहां पर कैमरा के आउटपुट अच्छे देखने को मिल जाएंगे तो कैमरा के मामले में आपको यहां पर कोई भी खास शिकायत देखने को नहीं मिलेगी।



हां तो चलिए अब बात कर लेते हैं यहां पर Redmi 10 2022 के चिपसेट की.


तो फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए फोन के अंदर आपको यहां पर सेम चिपसेट देखने को मिल जाएगा जो कि redmi के 10, प्राइम के अंदर आपको दिया गया था मीडियाटेक का Helio G88 का चिपसेट।


जोकि आता है, 12 नैनोमीटर की फेब्रिकेशन पर तो आप को थोड़ी हीटिंग की प्रॉब्लम आती है, साथ में आपके यहां पर बैटरी बैकअप भी डीसेंट मिल जाता है।


चिपसेट तो काफी अच्छा है, वही पहले परफॉर्मेंस की बात करें तो day-to-day यूज के लिए आपको यहां पर अच्छी परफॉर्मेंस मिल जाती है, जैसे की आपको व्हट्सएप, फेसबुक, कैमरा, विडियोज देखने के लिए, और आपके डेली परफॉर्मेंस में आप वहां पर कोई भी शिकायत नहीं आती।


पर जहा बात आती हैं, गेमिंग कि तो। चिपसेट के साथ आपको मिलता हैं, Arm माली जी 57, एमसी 2 कोर वाला जीपीयू जो कि आपको यहां पर ठीक ठाक लेवल की गेमिंग करा देता है या फिर यूं कहें कि आपको यहां पर डीसेंट लेवल की गेम परफॉर्मेंस देखने को मिल जाएगी तो day to day यूज़ के लिए और गेमिंग आपको यहां पर डिसेंट मिल जाती है तो परफॉर्मेंस में कोई शिकायत देखने को नहीं मिलती।  

अगर आप एक नॉर्मल यूजर् है तो आपको परफॉर्मेंस मखन मिलती है।


और अब बारी है REDMI 10 2022 के राम और स्टोरेज की.

तो इस स्मार्टफोन को लॉच किया गया है, 4GB रैम के साथ में और दोस्तों यहां पर जो राम की क्वालिटी होगी वह होगी यहां पर lpddr4x इसके अलावा अगर बात कर ले स्टोरेज की तो यहां पर आपको मिलने वाली 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और इसकी क्वालिटी है, ईएमएमसी 5.1।


देखा जाए तो राम और स्टोरेज का जो मॉड्यूल देखने को मिलता है वह प्रोसेसर के हिसाब से आपको यहां पर अच्छा दिया गया है तो उस मामले में भी आपको यहां पर शिकायत नहीं आने वाली।


चलिए अब बात कर लेते हैं , Redmi 10 2022 के पावर हाउस (Battery) की तो फोन के अंदर आपको मिलने वाली है 5000 एमएच की बैटरी जो कि आपको यहां पर 1 दिन का बैकअप काफी आराम से निकाल कर देती है, साथ में आप वहां पर 18 वोट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलने, वाला है, और चार्जिंग के लिए टाइप सी वाली पोर्ट मिल जाएगी तो बैटरी मॉड्यूल भी आपको यहां पर अच्छा मिलने वाला है बैटरी मॉडल के मामले में भी आप वहां पर कोई खास शिकायत देखने को नहीं मिलेगी। Battery backup आपको अच्छा मिले जाता है।


कुछ एक्स्ट्रा फीचर की बात करें तो इस बार भी आपको यहां पर साइड माउंटेड वाला फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल जाएगा, फेस अनलॉक जैसे फीचर दिए गए है। ट्रिपल कार्ड का ऑप्शन आपको यहां पर मिल जाएगा तो आप यहां पर एक साथ में दो 4G सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं ।


साथ ही में 3.5 एमएम का जैक होगा, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल जायेंगे तो ऑडियो भी आपको यहां पर अच्छी और मिल जाएगी और इसके अलावा ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स फोन में दिए गए है।


दोस्तों रेडमी का स्मार्टफोन है तोआपको डेफिनेटली आईआर ब्लास्टर भी देखने को मिलने वाला है, वैसे यह जो फीचर है यह काफी होता यूज़फुल है और काफी सारी स्मार्टफोंस के अंदर में नहीं मिलता तो रेडमी के स्मार्टफोन के अंदर हम यहां पर एक और प्लस्पॉइंट देखने को मिल जाता है.।



हां तो चलिए बात कर लेते हैं अभी आप इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और प्राइस इन के बारे में.


 

तो जैसा की मैने आपको शुरू में ही बता दिया था की ये स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉच किया जा चुका है, जिससे स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन जिसके बारे में हमने बात की है, ये तो कन्फर्म है। 


और जहा तक बात है इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉच की तो , अगर लीक्स की मानी जाए तो यह स्मार्टफोन है यह हमें इंडिया में मार्च महीने में लॉन्च होता हुआ देखने को मिल सकता है।


अब बात आती है यहां पर प्राइसिंग की तो कैसे स्मार्टफोन का एक ही पेमेंट अभी तक यहां पर सपोर्ट किया गया है 4GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी के साथ में काफी ज्यादा चांस यहां पर यह है कि जो स्मार्टफोन है यह हमें इंडिया में अराउंड यहां पर ₹11000 की प्राइस पर देखने को मिल सकता है,


क्योंकि ऑलरेडी यहां पर ₹12499/- की प्राइस पर REDMI 10 prime इंडिया में अवेलेबल है, तो ऐसे में स्मार्टफोन की प्राइस कम ही देखने को मिलने वाली है।



लेकिन जैसा की Redmi 10 prime स्मार्टफोन के अंदर 22.5 वाट का जो चार्जर बॉक्स के अंदर मिलता है तो हो सकता है कि इस बार हमें इस स्मार्टफोन के साथ यह चार्जर बॉक्स के अंदर देखने को ना मिले।


वैसे देखा जाए तो इस स्मार्टफोन की इंडिया में लॉन्च होने की कोई भी जरूरत नहीं कि कि ऑलरेडी Redmi 10 प्राइम यहां पर हमें बिल्कुल भी सेम स्पेसिफिकेशन के साथ पर देखने को मिल जाता है तो ऐसे में इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करना कोई भी सेंस की बात नहीं बनती 


लेकिन फिर भी दोस्तों यह स्मार्टफोन में इंडिया में बहुत ही जल्द लांच होता हुआ देखने को मिलने वाला है वैसे आप सभी स्मार्टफोन को लेकर के क्या सोचते हैं वह आप हमें कमेंट में बता सकते हैं।



सवाल और जवाब 

Q.1) redmi 10 2022 india price?

A.)  यह फोन इंडिया में लगभग  ₹11000/- की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. 


Q.2)  Redmi 10 2022 release date ?

A.) इस स्मार्टफोन को इंडिया में मार्च 2022 तक लांच किया जा सकता है. 


Q.3)  क्या Redmi 10 2022 एक  5G फोन है ?

A.3)  जी नहीं.