दोस्तों फाइनली मोटरोला की तरफ से Moto G42 4G ये जो स्मार्ट फ़ोन है ये इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे में तो हमने पहले भी बात हुई है।
अंग्रेजी में पढ़ने के लिए मोटो जी42 4G फुल स्पेसिफिकेशन, रिव्यू, कीमत और खुबिया साथ ही कमियां।
लेकिन आज बात करेंगे स्मार्ट फ़ोन की कन्फर्म स्पेसिफिकेशन के बारे में स्मार्ट फ़ोन को किस प्राइस पर लॉन्च किया गया है और क्या ये स्मार्ट फ़ोन इस प्राइस का बेस्ट स्मार्ट फ़ोन है, या फिर नहीं और साथ ही साथ हम ये भी जान लेंगे कि आपको स्मार्टफोन को परचेस करना चाहिए या फिर नहीं।
तो पोस्ट काफी इनफॉर्मेटिव और काफी हेल्पफुल होने वाली है, अंत तक बने रहिएगा
मोटो जी42 के कुछ ख़ास फिचर्स :
6.4FHD+ Amoled Display।5000mah Battery with 20W Charging।
Snapdragon 680 चिपसेट।
डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी Of MOTO G42 4G :
तो दोस्तों हमेशा की तरह सबसे पहले बात कर लेते हैं, फ़ोन की डीजाइन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में ये फ़ोन आपको प्लास्टिक बिल्ड पर मिलता है, प्लास्टिक फ्रेम प्लास्टिक का बैक दिया गया है लेकिन बैक में आपको ग्लॉसी फिनिशिंग देखने को मिल जाती है साथ ही मैं ये फ़ोन आता है।
हल्के फुल्के वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ में जिसका मतलब कि हल्का फुल्का अगर पानी यहाँ पर गिर भी जाए तो आपको यहाँ पर कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, तो बिल्ड क्वालिटी फ़ोन की काफी अच्छी दी गई है।
डिजाइन की बात कर ले तो डिजाइन आपको यहाँ पर हमेशा जैसा ही देखने को मिलता है, तो यहाँ पर आपको डिजाइन में कोई खास चेंज नहीं मिलता है। लेकिन इस स्मार्टफोन का जो कैमरा माड्यूल है, दोस्तों वो मैटेल से बना हुआ है तो ये काफी अच्छी बात है ।
इसी माड्यूल में तीन कैमरा की हाउसिंग मिल जाती है, एलईडी फ्लैश दिया गया है और बीच में आपको यहाँ पर मोटों का लोगों को देखने को मिल जाएगा और नीचे की तरफ मोटोरोला की ब्रैंडिंग भी आपको देखने को मिल जाती है।
सामने की बात करें तो सामने आपको यहाँ पर सेंटर पंच होल कट आउट के साथ सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाएगा। चीन थोड़ी सी बड़ी देखने को मिलेंगे, लेकिन बिजेल्स वगैरह आपको यहाँ पर ठीक ठाक मिल जाते हैं।
तो ओवरऑल मोटो जी42 की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों से आपको यहाँ पर कोई खास शिकायत नहीं आती
रही बात कलर वेरिएंट के दोस्तों भी आप यहाँ पर देख सकते हैं ये स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है दो कलर वेरिएंट में जहाँ आपको अटलांटिक ग्रीन और मैटेलिक रोज़ कलर के दो ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
वैसे दोस्तों आपको इनमें से कौनसा कलर सबसे ज्यादा अच्छा लगा? वो मुझे आप कॉमेंट मैं जरूर बतईएगा ।
अब देखते हैं, कि स्मार्ट फ़ोन के अंदर क्या क्या खास दिया गया है ।
चालिए बात करते है, डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन ऑफ Moto G42 ।
इस फ़ोन के अंदर लगी हुई है, 6.4" की फुल एचडी प्लस वाली सुपर एमोलेड डिस्प्ले और दोस्तों ये डिस्प्ले आती है, 700Nits की ब्राइटनेस के साथ में है। यहाँ पर डीसी आई पी थ्री को सपोर्ट करती है तो कॉन्टेंट वॉचिंग के लिए कलर्स वगैरह आपको यहाँ पर काफी अच्छे देखने को मिल जाएंगे साथ ही मैं 20:9 का एस्पेक्ट रेशियो और लगभग 411 पीपीआई का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। तो ये काफी अच्छी बात है।
इसके अलावा आपको यहाँ पर वाइल्ड वाइन L1 का सर्टिफिकेशन भी देखने को मिल जाता है तो आप यहाँ पर ऑनलाइन एचडी कॉन्टैक्ट वगैरह भी स्ट्रीम कर पाएंगे तो ये काफी अच्छी बात है।
गेमिंग की बात करें तो दोस्तों गेमिंग के लिए आप यहाँ पर स्टैन्डर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz की टच सैंपलिंग रेट दी गई है, तो डिस्प्ले की जो क्वालिटी है, दोस्तों वो प्राइस ब्रैकेट के हिसाब से तो आपको यहाँ पर काफी अच्छी मीलती है।
Specification of Moto G42 camera ।
चलिए बात कर लेते हैं कैमरास के बारे में तो बैकसाइड में लगे हुए हैं तीन कैमरा हालांकि क्वाड फंक्शन के साथ में आते हैं,
जहाँ पर आपको मेन सैंसर मिल जाता है, 50 मेगा पिक्सल का साथी में, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड प्लस depth Sensor आपको यहाँ पर दिया गया है।
और इसके अलावा दो मेगापिक्सल का आपको यहाँ पर मैक्रो सैंसर देखने को मिल जायेगा.
सामने की बात करें तो सामने आपको मिलता है, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी स्नैपर तो कैमरा सेटअप फ़ोन का यहाँ पर अच्छा दिया गया है.
मेन कैमरा से आपको आउटपुट अच्छे मिल जाते हैं हालांकि अल्ट्रावाइड लेंस आपको थोड़ा सा डिसअप्पोइंट करता है वहाँ पर आपको कलर थोड़े से एक्यूरेट नहीं मिलेंगे और रही बात सेल्फी कैमरा की भाई तो सेल्फी कैमरा यहाँ पर अच्छा परफॉर्म कर लेता है सेल्फी से आपको यहाँ पर कोई खास शिकायत नहीं आएगी।
लेकिन अगर हम वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन की बात करें तो आपको यहाँ पर मैक्सिमम फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है फ्रंट और बेक कैमरा से अप टू 30Fps सो अगर आप यहाँ पर एक कॉन्टेंट क्रिएटर है, भाई तो यहाँ पर आपको कैमरा ओर डीसेंट ही देखने को मिलेगा।
Processor specifications of Moto G42 4G।
तो फ़ोन के अंदर लगा हुआ है, Qualcomm स्नैपड्रैगन 680 का चिपसेट और ये चिपसेट पंद्रह हज़ार रुपए के अंदर हमे काफी सारे स्मार्ट फ़ोन के अंदर मिल चुका है।
सिक्स नैनोमीटर की फैब्रिकेशन पर बना हुआ है, तो हीटिंग वगैरह की शिकायतें आपको यहाँ पर काफी कम मीलती है जो कि काफी बढ़िया बात है साथ ही में बैटरी बैकअप भी फ़ोन का आपको यहाँ पर काफी अच्छा मिल जाता है।
परफॉर्मेंस की बात कर ले डेली टास्क में तो आपको यहाँ पर कोई शिकायत नहीं आती है लेकिन अगर हम थोड़ी सी और डिटेल में बात करें तो ये चिपसेट बना हुआ है, ARMV8 के आर्किटेक्चर पर जहाँ पर आपको मिल जाते हैं टोटल आठ कोर जिसमें से पहले चार कॉल आपको मिलता है, 2.4 गीगा हर्ट्ज़ पर Cortex A73 के बाकी के चार कोर आपको मिल जाते है, 1.9GHz पर को Cortex A53।
तो परफॉरमेंस आपको यहाँ पर बजट के हिसाब से डिसेंट निकाल कर देता है, daily task वगैरह यहाँ पर ईजली कर सकते हैं।
गेमिंग की बात करें तो यहाँ पर आपको दिया गया है, ADRENO 610 का जीपीयू जो की आपको यहाँ पर गेमिंग डिसेंट लेवल की गेमिंग करा देता है।
जी हाँ दोस्तों ये स्मार्ट फ़ोन ANTUTU पर स्कोर करता है लगभग यहाँ पर दो लाख बयालीस हज़ार के आस पास तो परफॉरमेंस और गेमिंग दोनों ही आपको यहाँ पर डिसेंट टाइप, की मिलजाएगी दोनों में आपको यहाँ पर कोई भी खास शिकायत तो नहीं आती ।
चालिए बात कर लेते है, मोटो जी42 की रैम और स्टोरेज की ।
दोस्तों यह फ़ोन आता है चार जीबी रैम के साथ में जी हाँ दोस्तों आपको यहाँ पर एक ही रैम वेरिएंट मिलेगा जिसका मतलब क्या है, राम की क्वालिटी दी गई है LPDDR4X स्टोरेज की बात करें तो आपको यहाँ पर 64 जीबी की स्टोरेज मिल जाएगी और स्टोरेज की क्वालिटी है, uMCP कि लगभग आपको यहाँ पर ये UFS 2.1 की तरह मिल जाता है, या फिर उससे थोड़ी सी बेहतर परफोर्मेंस निकाल कर देते हैं।
तो यहाँ पर दोनों काफी अच्छे दिए गए हैं काफी तेजी से काम कर सकते हैं और पढ़ने और लिखने में भी फ़ोन काफी होनहार है इस मामले में भी ये फ़ोन आपको यहाँ पर कोई भी दिक्कत नहीं देगा।
Let's talk about MOTO G42 Battery Specifications।
फ़ोन के बैक साइड में लगी हुई है, 5000 एमएएच की बैटरी और देखा जाए तो आपको यहाँ पर एक दिन का बैकअप काफी आराम से दे देती है, साथ ही मैं ये फ़ोन 20W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिलेगा और चार्जिंग के लिए टाइप सी वाली पोर्ट मिल जाएगी सो बैटरी मॉडल फ़ोन का यहाँ पर थोड़ा डिसेंट टाइप का है।
अगर हल्की फुल्की और यहाँ पर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे दिया जाता है तो थोड़ा सा ज्यादा बेटर हो जाता है।
एक्स्ट्रा फेचर्स of Moto G42.
तो यहाँ पर आपको मिलता है, साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर तो ये भी अच्छी बात है साथ ही में फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाता है।
3.5mm का जैक फ़ोन के अंदर दिया गया है तो यह काफी कमाल की बात है और रही बात मल्टीमीडिया एक्सपिरियंस यानी के स्पीकर्स की तो यहाँ पर आपको ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा जहाँ पर आपको डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट दिया गया है तो ऑडियो क्वालिटी भी फ़ोन की यहाँ पर काफी बैलेंस मिल जाती है, भाई वहा पर आपको कोई खास शिकायत नहीं आती है।
इन सभी अलावा दोस्तों यहाँ पर आपको ट्रिपल कार्ड का ऑप्शन भी मिल जाएगा तो आप यहाँ पर एक साथ में दो फ़ोर जी समें और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं
बैसे भाई MOTO का फ़ोन है तो आपको यहाँ पर थिंक shield की सिक्युरिटी भी मिल जाती है जो कि काफी बढ़िया बात है.
User Interface of MOTO g42 4G
इस मामले में भी आपको यहाँ पर कहीं भी कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये फ़ोन आता है लेटेस्ट ऐंड्रॉयड 12 based मोटोरोला के माय ux पर जहाँ पर आपको कोई भी ब्लॉटवेयर ऐप और ऐड नहीं मिलते हैं और साथ ही साथ कस्टमाइज़ेशन के फीचर्स भी देखने को मिल जाते, है भाई तो सॉफ्टवेर परफॉरमेंस आपको यहाँ पर टॉप नॉच मीलती है सॉफ्टवेयर से आपको यहाँ पर कोई भी दिक्कत नहीं आएगी ।
Moto G42 Price in India ?
तो भाई अब बात कर लेते हैं फ़ोन की प्राइसिंग की तो दोस्तों चार जीबी रैम और चौंसठ जीबी स्टोरेज के साथ में स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया अराउंड ₹13,999/- की प्राइस पर वैसे देखा जाए तो MOTO G52 ये जो स्मार्ट फ़ोन है, ये भी लगभग आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है हालांकि कुछ डाउनग्रेड करके आपको स्मार्टफोन को यहाँ पर दिया गया है l
लेकिन देखा जाए तो चौदह हज़ार रुपये की प्राइस के हिसाब से ये स्मार्ट फ़ोन भी एक डीसेंट ऑप्शन है
इसकी जो फर्स्ट सेल होगी आपको ग्यारह जुलाई को देखने को मिल जाएगी जहाँ पर आपको एसबीआइ बैंक के क्रेडिट कार्ड पर एक हज़ार रुपये का डिस्काउंट मिलने वाला है जिसका मतलब है दोस्तों के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर आप स्मार्ट फ़ोन को सिर्फ और सिर्फ तेरह हज़ार रुपये की प्राइस पर चेकआउट कर पाएंगे।
और तेरह, हज़ार रुपए के हिसाब से देखा जाए तो भाई डिसेंट ऑप्शन है आपको कहीं से भी कोई शिकायत नहीं देने वाला है एक ऑल राउंडर टाइप का मल्टीमीडिया फ़ोन आपको यहाँ पर मिल जाएगा ।
तो अगर आप यहाँ पर एक नोर्मल्ली यूजर हैं अगर आप यहाँ पर थोड़ी थोड़ी गेमिंग करते हैं मल्टीमीडिया कंज्यूम करते हैं और साथ ही साथ आपको नीट ऐंड क्लीन सॉफ्टवेयर परफॉरमेंस चाहिए तो डेफिनिट्ली आप इस फ़ोन की तरफ देख सकते हैं।
Moto g42 Pros & Cons.
Pros
Good display
Long battery life
Capable stereo speakers
Clean software
Cons
Screen lacks high refresh rate
Staid design
Low light photography could have been better
Average performance
MOTO G42 Question & Answers.
Q: Does the Motorola G42 have a 3.5mm Audio jack?
A: Yes It has.
Q: Does Motorola G42 have NFC Support?
A: Yes, It supports.
Q: How many OS updates will Motorola G42 get?
A: Motorola has promised 1 year of OS updates and three years of security updates.
Q: What is the screen refresh rate of the Motorola G42?
A: It has a standard 60Hz refresh rate.
Q: Does the Motorola G42 have stereo speakers?
A: Yes, it has Dual Stereo speakers.
Q: Does Motorola G42 Widevine L1 support??
A: Yes, To Stream online HD content.
Q: Does Motorola G42 have 5G Support?
A: Absolutely not.
Q: Does Motorola G42 have carrier aggregation?
A: Yes.
Q: Where to buy Motorola G42 in India?
A: The Motorola G42 is available on the Flipkart INDIA Website.




0 Comments