MOTOROLA EDGE  सीरीज का एक और फोन इंडिया में लांच हो चुका है, Moto edge 30 | यह फोन seriously कमाल का है. 


Moto edge 30



Motorola की एज सीरीज के सभी फोन बहुत ही कमाल के होते है, फिर वो चाहे डिजाइन हो या फिर specifications सभी काफी बढ़िया होता है. 


तो आज बात करने वाले हैं, Moto Egde 30 की पूरी की पूरी स्पेसिफिकेशंस के बारे में स्मार्टफोन की क्या प्राइस रखी गई है और क्या यह फोन इस प्राइस का एक बेस्ट फोन है या नहीं इसके बारे मे भी हम बात करेंगे.



अगर आप यार इस स्मार्टफोन के लिए वेट कर रहे थे एक बार आप इस पोस्ट को चेक आउट जरूर कीजिएगा पोस्ट काफी इनफॉर्मेटिव होने वाली है,   तो एंड तक बने रहेगा और यह पोस्ट पसंद आए तो लाइक और शेयर करने के साथ  सब्सक्राइब और घंटी बटन को दबाना बिल्कुल मत भूलिएगा तो चलिए शुरू करते हैं.  


कुछ खास features of Moto edge 30 ;


  • Qualcomm Snapdragon 778G+ chipset.

  • 50mp Triple camera setup with OIS Support.

  • 6.5 fhd+ 10 bit sAmoled display.



तो चलिए भाई जान पहचान का सिलसिला शुरू करते हैं।


Design & Build Quality of Moto Egde 30


Moto  edge 30 gsmarena



तो दोस्तों यह फोन पूरी तरह से Glass build पर आता है, जो कि बहुत अच्छी बात है. 


जहां पर बैक साइड में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला protection मिलेगा फ्रंट में कौन सा protection होने वाला भाई यह अभी तक यहां पर कंफर्म नहीं हुआ है.


अच्छी बात यह है कि यह फोन आता है सिर्फ और सिर्फ 6.8 एमएम थिकनेस के साथ में और कौन का जो वेट है, भाई वह भी काफी shocking है क्योंकि फोन आता है यहां पर सिर्फ और सिर्फ 155G के साथ में देखा जाए तो काफी thin और काफी lightweight स्मार्ट फोन है.


हल्का-फुल्का वाटर प्रूफ भी है,  तो यह अच्छी बात है .



डिजाइन की बारे में बात कर लेते हैं तो दोस्तों यहां पर आपको डिजाइन में कुछ भी खास changes देखने को नहीं मिलते, लेकिन देखेंगे तो डिजाइन बहुत ही ज्यादा अच्छा है. 


बैक साइड में आपको देखने को मिलता है,  रेक्टेंगल शेप के साथ तीन cameras की हाउसिंग साथ में एलईडी flash, बीच में आपको यहां पर प्यारा सा मोटो का लोगो देखने को मिलेगा नीचे की तरफ ब्रांडिंग मिल जाती है. 


सामने की बात करें तो सामने आपको यहां पर एक छोटी सी बिंदी देखने को मिलती हैं,  जी हां दोस्तों यहां पर मिलता है  punch hole cut-out सेल्फी कैमरा, चीन और bezels काफी ज्यादा पतले हैं.


जो कि आपको यहां पर इन हैंड फीलिंग में फ्लैगशिप लेवल की फीलिंग है, यह काफी अच्छी बात है. 


डिजाइन आप यहां पर देख सकते काफी अच्छा आपको यहां पर मिलता है.


रही बात फोन के कलर variants की तो वह भी आप या पर देख सकते हैं यह स्मार्टफोन आपको यहां पर ग्रीन,  ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ में देखने को मिल जाता है.


फोन का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है, तो इस मामले में तो कोई भी शिकायत नहीं आती.

Moto edge 30 price in india



Now let's talk about, Display Specifications of Moto edge 30।


फोन आता है, 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस वाली P-OLED पैनल के साथ में लेकिन यहां पर आपको 10 Bit की पैनल दी गई है.


इसका मतलब कि आपको यहां पर कलर्स, sharpness वगैरह काफी मजेदार मिलती है.  इसके अलावा HDR10 प्लस का सर्टिफिकेशन और Widevine L1  का भी support  मिल जाता है. 


साथ में  आपको यहां पर मिल जाएगा 20:9 का Aspect ratio लगभग 405 PPI density का सपोर्ट मिल जाता है. 


रही बात गेमिंग के तो इस फोन में आपको मिलती है 144 की हायर रिफर्श रेट और 576Hz की टच सैंपलिंग रेट मिल जाती है।

 

तो देखा जाएं तो डिस्प्ले आपको टॉप नोच मिलती है, चाहे कॉन्टेंट वाच करना हों चाहे गैमिंग करनी हो तो डिस्प्लेआपको कही से भी निराश नही करती डिस्प्ले आपको टॉप क्वालिटी की मिलती है।


तो चलिए अब बढ़ते है, आगे और बात करते है, Camera Specifications of Moto edge 30।


दोस्तों फोन के बैक साइड में आपको मिलते हैं, तीन कैमरा वैसे देखा जाए तो 4 कैमरा हैं जहां पर मेन कैमरा लगा हुआ 50 मेगापिक्सल का और दोस्तों यहां पर आपको OIS का सपोर्ट मिल जाएगा यह अच्छी बात है । जिससे आपको फोटोग्राफी में भी काफ़ी मदद मिलती है।


साथ में 50 मेगापिक्सल का आपको यहां पर अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है जिससे आप यहां पर मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।


साथ में आपको यहां पर 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर मिल जाता है, रही बात सेल्फी कैमरा की तो इस फोन में आपको मिलता है, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर।


तो देखा जाएं तो कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है, वह तो काफी अच्छा है, साथ ही में आपको कैमरा ट्यूनिंग भी अच्छी मिलती है, बहुत ज्यादा अच्छी नहीं,  लेकिन फिर भी आपको यहां पर इमेज क्वालिटी अच्छे मिल जाते हैं।


वीडियो आउटपुट की बात कर ले तो यहां पर आप  यहां पर अब मैक्सिमम 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे फ्रंट और बैक कैमरा से अपटू 30FPs।


जहां पर आपको बैक कैमरा में Gyro EIS का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, तो विडियो रिकार्डिंग में भी ये फोन आपको निराश नही करता। 


चलिए आगे बढ़ते हैं, बात करते है, Moto edge 30 के processor specifications की।


Dosto इस फोन में आपको मिलता है, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778+ चिपसेट। जी हां दोस्तों यह 778 जी का थोड़ा सा अपग्रेडेड वर्जन है। जिसे थोडा सा ट्वीक किया गया हैं।


हालांकि दोस्तों 6 nm फेब्रिकेशन पर बना हुआ है,  

जिससे हीटिंग की प्रोब्लम ना के बराबर होती है, और बैटरी बैकअप फोन में काफ़ी अच्छा मिलता है।


चलिए थोड़ी सी और डिटेल में बात कर लेते तो दोस्तों यह चिपसेट बना हुआ है, ARMV8 के आर्किटेक्चर पर जहां पर आप को मिलते हैं। 8 कोर जिसे डिवाइड किए गाया है ट्राई क्लस्टर आर्किटेक्चर में।


पहला कोर आपको मिलता है, 2.5 गीगाहर्टज पर कोर्टेक्स A78 का जो की आपके हाई परफोर्मेंस टास्क को मैनेज करता है, बाकी के 3 कोर आपको मिलते है,  2.2Ghz पर को कोर्टेक्स A78 के जो कि आपके मिडियम टास्क को  हैंडल करता है।


बाकी के जो 4 कोर आपको मिल जाते हैं, 1.98Ghz पर कोर्टेक्स A55 आपके लोवर टास्क और पॉवर एफिसेंसी को मैनेज करता है।


तो देखा जाएं तो डेली टास्क और हैवी टास्क या फिर यू कहे के मल्टीटास्क में आपको इस फोन में कोई भी शिकायत नही आती। 


अब बात कर लेते है, गेमिंग यानी ग्राफिक रिलेटेड टास्क के लिए आपको मिलता है, ADRENO 642L का जीपीयू जो कि आपको यहां पर हैवी गेमिंग या फिर हैवी ग्राफिक्स वाले काम आप बहुत आसानी से कर सकते है। यह फोन गेमिंग तो काफी अच्छी कराता ही है, साथ ही साथ वीडियो एडिटिंग और रेंडरिंग जैसे टास्क को भी काफी इजीली मैनेज कर सकता है।


तो अगर आप एक एसा फोन ढूंढ रहे है जहा पर आप अपने विडियो एडिटिंग या फिर यूट्यूब के लिए अच्छा चिपसेट हो तब आप इसे एक बार जरुर देख सकते है।


Moto edge 30 की ओवरऑल परफार्मेंस बहुत ही अच्छी है। तो आपको इस फोन में परफार्मेंस के मामले में कही भी कोई दिक्कत नही आती ।


तो अब समय हो चूका है, Moto edge 30 के राम  एंड STORAGE के बारे में ।



इस फोन के अंदर आपको मिलती है, 8GB RAM जहां पर RAM की क्वालिटी LPDDR5 ।


स्टोरेज की बात कर ले, इस फोन में आपको 128 और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाती है, स्टोरेज की क्वालिटी मिलती है, UFS 3.1 तो इस फोन कि पढ़ने और लिखने के साथ एप लोडिंग टाइम भी फास्ट मिलता है, देखा जाय तो RAM & STORAGE ki क्वालिटी भी आपको बहुत अच्छी मिलती है। 


तो ओवरऑल फोन की परफार्मेंस बहुत ही अच्छी मिलती है।


तो चलिए अब समय आ चूका है, Battery Specifications of MOTO edge 30 ।



दोस्तों इस फोन के अंदर आपको मिलेगी 4000 एमएच की बैटरी.


आज के हिसाब से देखा जाए तो बैट्री साइज थोड़ा सा छोटा जरूर होगा लेकिन आपको मीडियम यूज पर 1 दिन का बैकअप काफी आराम से मिल जाता है।


साथ में यह फोन 33 वोट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाता है,  चार्जिंग के लिए टाइप सी वाली पोर्ट मिल जाती है।


तो फोन का जो बैट्री मॉडल वह भी आपको अच्छा मिल जाता है। उसमें भी आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आती है।


Moto edge 30 price



Moto edge 30 Extra features। 


तो दोस्तो नॉर्मली मोटोरोला के ज्यादातर फोन में साइड माउटेड या फिर रियर माउन्टेड फिंगर प्रिंट सेंसर मिलते है, लेकीन इस फोन में आपको मिलता हैं, अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर मिल जाते है।


वैसे यह फोन बहुत ही ज्यादा स्लिम है, जिस वजह से 3.5 mm जैक नही दिया गया है। 


दोस्तों यहां पर आपको मिल जाएंगे ड्यूल स्टीरियो स्पीकर तो ऑडियो आपको यहां पर फोन के अंदर काफी अच्छी मिल जाती है काफ़ी लाउड है तो यह अच्छी बात है ।


रही बात कार्ड ऑप्शन की तो यूजुअली मोटरोला के अंदर हमें हाइब्रिड कार्ड ऑप्शन मिलता रहता है। लेकिन इस फोन के अंदर आपको कोई भी कार्ड ऑप्शन नहीं मिलता है, तो आप यहां पर एक साथ में सिर्फ और सिर्फ दो 5G सिम या फिर दो 4G सिम लगा सकते हैं।


आखिर में दोस्तों बात कर लेते हैं, फोन के यूजर इंटरफेस कि यहां पर मोटरोला कभी भी गलती नहीं करता है फोन के अंदर आपको मिलता है, एंड्रॉएड 12 जहा पर आपको मोटोरोला की कस्टम स्किन माय यू एक्स का सपोर्ट जहां पर आपको कोई भी Bloatware app और एड्स नहीं मिलता है।


तो फोन की साफ्टवेयर परफार्मेंस बहुत ही अच्छी मिलती है।


चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं फोन की लॉन्च डेट के बारे में तो मोटोरोला ने ऑफिशियल तौर पर moto edge 30 को फाइनली इंडिया में लॉच कर दिया है ।


वर्ल्ड का पहला स्लिमेस्ट 5G स्मार्टफोन जो कि आपको इंडिया में भी अब आपको मिल रहा है। 


Moto edge 30 price in India ।


इस लेटेस्ट मोटोरोला स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है। लेकिन ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे जिसके बाद 6 जीबी मॉडल 25,999 रुपये और 8 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये में मिलेगा।

उपलब्धता की बात करें तो ग्राहक इस फोन को 19 मई से Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट से खरीद सकेंगे। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ग्रे और ऑरोरा ग्रीन।.