POCO m4 Pro 5G स्मार्टफोन के बाद अब बारी है। POCO m4 pro 4G स्मार्टफोन की जी हां दोस्तो बहुत जल्दी ही यह स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉच होने वाला है।
वैसे बहुत से लोग कन्फ्यूज है, इस स्मार्टफोन को लेकर सभी को लग रहा है, की ये स्मार्टफोन तो लॉच हो चुका है तो मैं आपको बता दू की POCO m4 pro 5G वेरिएंट लॉच हो चुका है लेकिन अभी Poco m4 pro 4G वाला वेरिएंट अभी लॉच होना बाकी है।
तो आज हम यहां पर जाने वाले Poco M4 Pro 4G के बारे में ही बात करने वाले है, यह स्मार्टफोन कैसा है, स्पेसिफिकेशन क्या होगी, कब तक यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉच होगा और इस फ़ोन की expected प्राइस क्या होगी ।
Special Things :
• इस फ़ोन में आपको मिलेगा MediaTek Helio G96 का चिपसेट।
• फोन में मिलेगी 90Hz की स्मूथ डिसप्ले ।
• रियर में आपको मिलेगा 64Mp के ट्रिपल कैमरा का सेटअप।
तो चलिए इस डिस्कशन को सुरु करते है Poco m4 pro 4G की बिल्ड क्वाइटी और डिजाइन से।
बिल्ड क्वालिटी के मामले में आपको यहां स्मार्टफोन प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है। साथी में आज यहां पर स्मार्टफोन के कुछ रेंडस वगैरा भी सामने आ चुके हैं जो कि आप यहां पर देख सकते यार कि यह जो स्मार्टफोन आपको पोको M3 की तरह ही देखने को मिल जाएगा प्लास्टिक बिल्ड पर बना हुआ है, प्लास्टिक की फ्रेम, प्लास्टिककी बैक आपको मिलने वाली है, और फ्रंट में आपको यहां पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलने वाला है।
इस फ़ोन की बिल्ड क्वॉलिटी आपको अच्छी मिल जायेगी ।
अगर हम यहां पर फोन की डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन लगभग आपको यहां पर POCO के M3 या फिर यू कहे की Poco के X4 pro 5G की तरह ही देखने को मिलने वाला है।
फोन के बैक में आपको यहां पर एक बड़ा सा आइलैंड देखने को मिल जाएगा जहां पर आप को बैंक में मिलने वाले हैं 3 कैमरा साथ में एलईडी फ्लैश अपको। इसी आइलैंड मे मिल जाएगा । और इसी आईलैंड में आपको यहां पर POCO की ब्रांडिंग भी मिल जाएगी।
तो फोन का बैक लुक अच्छा मिल जायेगा ।
सामने से आपको Poco m4 pro 4G कैसा देखने को मिलने वाले इसकी भी बात कर ही लेते हैं तो आपको सामने की तरफ एक छोटा सा पतला सा यहां पर पंच होल कट आउट सेल्फी कैमरा मिलने वाला है पतली सी चीन होगी पतले से आपको bezels मिल जाएंगे तो फोन के डिजाइन से भी कोई शिकायत नहीं आएगी डिजाइन भी आपको यहां पर अच्छा मिलना है।
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दोनों ही आपको यहां पर अच्छा मिल जाएंगे साथ में दोस्तों पैशनेट Geekz जो की एक मशहूर टिपस्टर है, उन्होंने इस स्मार्टफोन के पूरे के पूरे कलर वैरीअंट को भी यहां पर लीक कर दिया है, ये स्मार्टफोन हमें इंडिया में तीन कलर के साथ मिलेगा ब्लू, ब्लैक, और पोको की मेनथीम येलो वैसे आपके। हिसाब से इस फ़ोन पे कौनसा कलर कलर ज्यादा सूट कर रहा है दोस्तों को आप मुझे भी जरूर बताएगा कमेंट में ।
आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अब यहां पर Poco m4 pro 4g की Specifications और मेन फीचर के बारे में.
वैसे भी फोन काफी गुड लुकिंग है, तो बात कर लेते डिस्प्ले कि यह फोन आने वाला है, 6.5 की फुल एचडी प्लस वाली सुपर एमोलेड पैनल के साथ में और साथ मैं यहां पर आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिल जाएगा तो यह काफी अच्छी बात है।
इस डिसप्ले में आपको मिलने वाला है, 20:9 के एस्पेक्ट रेश्यो के साथ और अपको लगभग 400PPI डेंसिटी का सपोर्ट मिल जाएगा तो कांटेक्ट वगरह वॉच करने के लिए डिस्प्ले आपको अच्छी मिलने वाली है।
फोन को डायरेक्ट सनलाइट में इस्तेमाल करने के लिए आपको मिलने वाली है 1000 Nits की ब्राइटनेस मिल जाएगी तो यहां डिसप्ले की क्वालिटी काफी अच्छी होने वाली है।
अगर हम बात कर ले गेमिंग परफॉर्मेंस की तो आपको यहां पर 90Hz की रिफ्रेश रेट मिलने वाली है साथ में आपको मिल जाएगी 240hz टच सैंपलिंग रेट तो देखा जाए तो यहां पर आपको स्मूथनेस भी अच्छी मिलने वाली है।
कंटेंट वगैरा वॉच करने के लिए और गेमिंग के लिए भी आपको यहां पर काफी अच्छी और तगड़ी डिसप्ले मिल जाएगी तो डिस्प्ले से कोई शिकायत नहीं आयेगी।
आगे बढ़ते दोस्तों और बात करते Poco m4 pro 4G के Camera Specifications की|
बैक साइड में जैसा कि मैंने आपको बताया कि एक बड़ा सा कैमरा आईलैंड आपको मिलने वाला है जहां पर मिलने वाले में 3 कैमरा मेन कैमरा होगा 64 मेगापिक्सल का 8 मेगापिक्सल का ultra-wide और 2 मेगापिक्सल का आपको मैक्रो लेंस मिलने वाला है।
सामने की तरफ सेल्फी के लिए आपको मिल जाएगा 16 मेगापिक्सल का सेंसर।
सबके पास देखेंगे तो फोन का कैमरा सेटअप काफी अच्छा रहने वाला है देखना होगा कि यहां पर कैमरा की ट्यूनिंग कैसे की जाती है, क्योंकि दोस्तों अभी तक यहां पर POCO के जितने भी स्मार्टफोन लॉच हुए हैं, उसमे उतनी खास क्वालिटी की आपको इमेजेस वगैरा देखने को नहीं मिली है तो इस बार उम्मीद तो यहां है की कुछ अच्छी क्वालिटी की इमेजेस देखने को मिल जायेगी ।
वीडियो कैप्चरिंग करने के लिए अच्छे कैमरा के साथ में अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन भी तो होने चाहिए लेकिन दोस्तों इस फोन के अंदर आपको यहां पर मैक्सिमम फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन ही मिलने वाला है 30Fps पर फ्रंट और बैक दोनों ही कैमरा से।
जैसा कि दोस्तों यहां चिपसेट कुछ लिमिटेशन के साथ आता है, तो आपको यहां पर परफॉर्मेंस वीडियो रिकॉर्डिंग डिसेंट मिलती है।
चलिए अब इस स्टोरी में थोड़ा सा ट्विस्ट लाते है। और बात करते है फोन की परफार्मेंस के बारे में।
Poco m4 Pro 4G स्मार्टफोन के अंदर आपको मिलने वाला है, मीडिया टेक Helio G96 का चिपसेट। यह चिपसेट दोस्तों हमें काफी सारे स्मार्टफोंस के अंदर ऑलरेडी मिल चुका है अभी हाल ही में यहां पर Redmi Note 11s स्मार्टफोन के साथ भी यही चिपसेट लॉन्च किया गया था।
हम बात करें आप पर चिपसेट के फेब्रिकेशन की तो यह चिपसेट 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है यहां पर यह स्मार्टफोन डे टू डे यूज के लिए फोन की परफार्मेंस बहुत अच्छी रहेगी और आप इसमें मल्टीटास्क, हेवी वर्क भी बहुत आसानी से कर सकते है। हालाकि आपको हल्की फुल्की हीटिंग देखने को मिलेगी लेकिन इसे ओवर हिट नहीं कहा जा सकता ।
आगे बढ़ते और डिटेल में जानते कि यह जो चिपसेट है आपको यहां पर परफॉर्मेंस में कैसा मिलने वाला है तो 64bit आर्किटेक्चर के साथ में आपको मिलेंगे यहां पर आठ कोर जिसमें से पहले दो कोर आपको मिल जाएंगे 2.05 Ghz पर Cortex A76 के और बाकी के 6 कोर आपको मिलते हैं 2.0 Ghz पर कोर्ट्स A55
के तो जैसा की मैंने आपको बताया आपको यहां पर जो परफॉर्मेंस मिलने वाली बहुत अच्छी रहेगी आप यहां पर इसलिए मल्टीटास्किंग वगैरह भी कर सकेंगे।
लेकिन अब हम बात करेंगे आप गेमिंग परफॉर्मेंस के बारे में तो दोस्तों इस फोन के अंदर लगा हुआ Arm Mali g57 mc2
का 2 कोर का GPU। ये GPU आपको अच्छी गेमिंग कराने में कैपेबल है, आप यहा बहुत अच्छी गेमिंग कर सकते है। आपको लगभग 45-50Fps तक की गेमिंग परफॉर्मेंस मिल जायेगी जो की अच्छी बात है।
तो डे टू डे यूजेस और गेमिंग दोनो ही अपको अच्छी मिलने वाली है।
इसी के साथ में बात कर लेते है Poco M4 pro 4G के RAM & Storage के बारे में।
तो यह स्मार्टफोन हमें इंडिया में पॉसिबली आपको 6GB और 8GB रैम के साथ में मिलने वाला है, RAM की क्वालिटी होने वाली है LPDDR4X
अगर हम यहां पर स्टोरेज की बात करें तो फोन के अंदर आपको 64GB और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी देखने को मिलने वाली है, यह मेमोरी होगी यहां पर UFS 2.2 की। तो देखा जाए तो चिपसेट के मुताबिक आपको RAM और स्टोरेज का मॉड्यूल अच्छा दिया गया है। तो उससे आपको कोई शिकायत नहीं होगी।
अब बात कर लेते है Poco M4 pro 4G के बैटरी बैकअप के बारे में।
फोन के अंदर मिलने वाली है 5000mh की बैटरी तो देखा जाए तो बैटरी का साइज काफी अच्छा है, सुपर अमोलेड की पैनल आपको यहां पर मिल जाएगी और 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है तो बैटरी थोड़ी सी ज्यादा ड्रेन हो सकती है, तो बैटरी थोड़ी सी कम लग सकती है। लेकिन अगर आप एक नॉर्मल यूजर्स है, तो आपको लगभग 1 दिन का बैकअप बहुत आराम से मिल जाएगा।
और अगर आपने बैटरी को डिस्चार्ज भी कर दिया तो 33W की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करने वाला है, चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाएगा चार्जिंग के लिए टाइप सी वाली पोर्ट दी गई है। फोन का जो बैटरी मॉडल है यह भी आपको यहां पर अच्छा दिया गया तो बैटरी मॉड्यूल से कोई इश्यू नहीं आएंगे।
तो अभी तक हमने बातें की Poco m4 pro 4g की मेन specifications के बारे मे.
अब जान लेते हैं फोन के एक्स्ट्रा फीचर के बारे मे तो यहां पर आपको मिलने वाला है साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम का जैक, आपको मिल जाएगा face unlock जैसे फीचर सबको मिल ही जाते है, यह स्मार्टफोन भी dual स्टीरियो स्पीकर के साथ में मिलने वाला है तो ऑडियो आपको यहां पर अच्छी और मिल जाएगी.
IR ब्लास्टर का सपोर्ट होने वाला है, और यह फोन आपको हल्का-फुल्का वाटरप्रूफ भी देखने को मिल जाएगा जिसका मतलब कि स्मार्टफोन पर थोड़ा पानी गिर भी जाए तो आपके फोन को कुछ नहीं होगा, तो ये भी इस फोन का एक और अच्छा फीचर है.
आखिर में यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है, ट्रिपल कार्ड slot ऑप्शन के साथ में तो आप यहां पर एक साथ में दो 4G सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं.
अगर फोन के यूजर इंटरफेस की बात कर ले तो यह स्मार्टफोन रन करने वाला है एंड्रॉयड 11 बेस्ड miui 13 पर
जहां पर आपको ब्लोटवेयर ऐप्स और ऐड वगैरह काफी कम मिलते हैं लोगों के स्मार्टफोन के अंदर तो आपको यहां पर जो सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलने वाला वह भी आपको अच्छा मिल जाएगा।
तो अब समय आ चुका है की Poco m4 pro 4G स्मार्टफ़ोन के लॉच डेट कर बारे में।
तो मैन आपको बता दू की इस स्मार्टफोन की लॉच डेट ऑलरेडी सामने आ चुकी है। ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट इस स्मार्टफोन के लैंडिंग पेज को लाइव कर दीया गया है।
जहा पर ये भी कन्फर्म कर दिया गया है, की ये स्मार्टफोन आपको इंडिया में 28th फरवरी 2022 को लॉच होने वाला है।
लेकिन अगर हम बात करे इस Poco m4 pro price in
India के बारे में.
तो इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस लीक होकर आई है, उस लीक के मुताबिक़ 6GB RAM & 64GB मेमोरी के साथ में स्मार्टफोन अंडर ₹15000 पर मिलने वाला है।
दोस्तों यहां पर यह प्राइजिंग 14999 पर भी हो सकती है तो आपको यहां पर एक महा डिस्काउंट भी देखने को मिल जाएगा तो देखा जाए तो अगर यह स्मार्टफोन ₹14000 के आसपास में इंडिया में लॉन्च किया जाता है। तो काफी अच्छी प्राइस हो सकती है।
वैसे आप सभी क्या सोचते हैं वह मुझे आपको हमें बता दीजिएगा, और आपको ये पोस्ट कैसी लगी वो भी आप मुझे बता सकते है।
सवाल और जवाब.
Q.1) poco m4 pro 4g price in india?
A.) इस स्मार्टफोन की expected price लीक हो चुकी है, और ऐसा कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन का 6/64GB inbuilt मेमोरी के साथ लगभग ₹14,999/- की कीमत पर लांच किया जा सकता है.
Q.2) poco m4 pro launch date in india?
A.) जैसा कि हमने अभी बात की ये स्मार्टफोन Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, 28 February 2022 को लांच किया जाएगा.
Q.3) poco m4 pro क्या 5G स्मार्टफोन है?
A.) नहीं ये 4G फोन हैं.
Q.4) Poco M4 Pro 4G में 3.5mm jack है?
A.) जी हां.
0 Comments