अखिरकार एक और rebranded smartphone poco की तरफ से POCO x4 Pro 5G बहुत जल्दी ही यह smartphone इंडिया में लॉन्च होता हुआ मिलने वाला है.
वैसे तो यहां पर leaks आ रहे है, कि यह स्मार्टफोन रेडमी के नोट 11 Pro 5G का ही rebrand होने वाला है. और अभी कुछ दिन पहले ही स्मार्टफोन की confirmed specifications सामने आ चुकी है, और ये भी पता चल चुका है कि ये smartphone हमे कैसा देखने को मिलेगा.
ये smartphone कब तक इंडिया में लॉन्च होगा, और इस Smartphone की expected कीमत प्राइस क्या होने वाली हैं इसके बारे में भी आज हम बात करेंगे।
जिस प्राइस पर इस स्मार्टफोन को लॉच किया जाने वाला है क्या ये उस प्राइस का बेस्ट स्मार्टफोन होगा इस पर भी हम थोड़ी सी चर्चा करेंगें।
वैसे स्मार्टफोन को लेकर के ऑफिशल टीजिंग वगैरह शुरू कर दी गई है यह स्मार्टफोन में इंडिया में बहुत ही जल्द और देखने को मिल जाएगा चलिए जानते कि स्मार्टफोन के अंदर में क्या स्पेसिफिकेशन देखने को मिलने वाली और यह स्मार्टफोन प्राइस इंडिया में देखने को मिल सकता है।
Special Things :
इस फ़ोन में QSD 695 का चिपसेट दिया गया है।
64Mp के ट्रिपल रियर कैमरा का setup के साथ आता है।
120Hz Refresh Rate के साथ Fhd+ sAmoled डिसप्ले के साथ आता है।
तो सबसे पहले बात कर लेते हैं फोन के डिजाइन और Build क्वालिटी के बारे में तो दोस्तो आप यहां पर देख सकते हैं कि यह स्मार्टफोन आपको यहां पर फुल्ली क्लास build के साथ में देखने को मिलने वाला है हालांकि रेडमी नोट 11 pro 5G के जैसा ही आपको ग्लास बिल्ड पर मिलेगा.
सामने की तरफ आपको POCO X4 PRO 5G में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाएगा तो बिल्ड क्वालिटी आप को फोन की काफी अच्छी मिलने वाली है. तोए स्मार्टफोन आपको प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी पर मिल जायेगा ।
चालिए जानते हैं अब Poco X4 Pro 5G के डिजाइन के बार में।
तो ये फोन आपको बिलकुल भी रेड्मी नोट 11 प्रो के जैसा ही दिखने को मिलेगा हालाकि बैक साइड मे आपको एक बड़ा सा आइलैंड दिखने को मिलेगी कैमरा के लिए। जहा पर 3 कैमरा की हाउसिंग दी गई है। साथ ही में एलईडी फ्लैश मिल जायेगा और इसी आइलैंड मे आपको POCO की ब्रांडिंग मिल जायेगी ।
सामने की तरफ बात करें तो सामने भी देख सकते दोस्तों की आपको यहां पर पंच और कट आउट सेल्फी कैमरा मिलेगी हालाकि जो कट आउट हैं वो काफी छोटा सा मिकेगा। साथ ही में अपको पतली सी चीन और पतले पतले से आपको बीजेल देखने को मिल जाएंगे।
तो ओवरऑल जो फोन का लुक दिया गया है। वो भी काफी अच्छा मिलने वाला है। तो देखा जाए तो डिजाइन भी आपको यहां पर अच्छा मिल रहा है बिल्ड क्वालिटी भी आपको अच्छी मिल रही है, तो बिल्ड क्वालिटी पर डिजाइन दोनों ही आपको यहां पर फोन करके पैसे मिल जाएंगे दोनों के मामले में फोन में कोई शिकायत नहीं आने वाली।
और ये स्मार्टफोन हमे इंडिया में दो से तीन कलर वैरीअंट के साथ में लॉच किया जाएगा, जिसमे से एक कलर ब्लैक कलर आपके सामने हैं वह पोको की मेन थीम यानी येलो कलर उसके साथ में भी यह स्मार्टफोन आपको कंफर्म तौर पर देखने को मिलने वाला है, और इसके अलावा एक दो कलर में अपको ये फोन लॉच होता हुआ मिलेगा।
तो चलिए जानते अब यहां पर Poco x4 pro 5G के कुछ बाकी फीचर के बारे में
यह फोन भी आपको मिलने वाला है, 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस वाली सुपर अमोलेड पैनल के साथ में, जी हां दोस्तों यहां पर आपको एमोलेड पैनल पर देखने को मिलने वाली जो कि काफी अच्छी बात है, साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन आपको मिल जाएगा और 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो, लगभग 400 पीपीआई डेंसिटी का आपको यहां पर सपोर्ट मिलने वाला है।
इन सभी के अलावा HDR10 सर्टिफाइड डिसप्ले आपको मिलने वाली हैं। WIDEVINE L1 का सर्टिफिकेशन आपको यहां पर मिल जाएगा तो कांटेक्ट कंज्यूम के लिए इस बार की जो डिस्प्ले आपको काफी सही मिलने वाली है
डायरेक्ट सनलाइट में फ़ोन इस्तेमाल के लिए 600 Nits की टिपिकल ब्राइटनेस और 1200 Nits कि आपको मैक्सिमम ब्राइटनेस देखने को मिल जाएगी तो डायरेक्ट सनलाइट पर फोन इस्तेमाल करने में भी आपको यहां पर शिकायत नहीं आने वाली, जहां तक बात है स्मूथेनेस की तो 120Hz की हायर रिफ्रेश रेट मिल जाएगी और 240Hz की टच सैंपलिंग रेट अपको मिल जायेगी।
वीडियो वगैरा देखने के साथ-साथ आपको गैमिंग के लिए भी poco x4 pro 5G की डिसप्ले काफ़ी अच्छी मिल जायेगी तो डिस्प्ले से आपको यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली।
अब बात कर लेते है, Poco X4 Pro 5G के कैमरा के बारे में।
रेडमी Note 11 प्रो 5G इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है ग्लोबल मार्केट में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के मेन सेंसर के साथ मे।
लेकिन दोस्तों यहां पर जो नई लीक्स निकल कर आई है, इस लीक के मुताबिक़, पोको X4 Pro 5G स्मार्टफोन के अंदर अपको मेन कैमरा मिलेगा 64 मेगापिक्सल के साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होने वाला है और 2 मेगापिक्सल का आपको यहां पर मैक्रो सेंसर देखने को मिल जाएगा।
सेल्फी के लिए आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा 16 मेगापिक्सल का तो यहां पर स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप काफ़ी अच्छा होने वाला है, अगर हम कंपेयर करेंगे यहां पर पोको X3 या फिर वह X3 प्रो से तो ऐसा लग रहा कि इस बार POCO X4 PRO 5G यहां पर कैमरा को ले करके भी काफी ज्यादा फोकस रहेगा।
तो देखना यह होगा कि हम यहां पर कैमरा का आउटपुट और ट्यूनिंग कैसी मिलता है। और वो तो स्मार्टफोन के आने के बाद ही पता चलेगा।
वहीं पर वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप यहां पर फ्रंट और बैक कैमरा से फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे 30Fps पर तो यह पर ये स्मार्टफोन निराश करने वाला है। अगर हम कंपेयर करे Poco x3 & X3 pro से तो ये फ़ोन अपको विडियो कैप्चरिंग के मामले मे डाउनग्रेड मिलेगा।
अब बात कर लेते हैं Poco X4 Pro 5G की परफॉर्मेंस के बारे में ।
तो दोस्तों फोन के अंदर आपको मिलने वाला है इस समय का एक फेमस चिपसेट क्वाल्कम स्नैपड्रेगन 695 का चिपसेट, जी हां दोस्तों इस के साथ में ऑलरेडी यहां पर इंडिया में 3 स्मार्टफोन देखने को मिल चुके हैं।
विवो T1 5G, Realme का Realme 9 Pro और मोटो का G71 5G (यह पहला स्मार्टफोन था जिसमे हमे यह चिपसेट मिला था।)
फोन की परफार्मेंस की बात करे तो फोन की परफॉमेंस काफी अच्छी रहती है, डे टू डे यूज में कोई शिकायत नहीं आती है। यह चिपसेट अपको मल्टीटास्क कराने में भी कैपेबल है।
बाकी रही बात चिपसेट की तो 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ चिपसेट है। आपको बैटरी बैकअप काफी अच्छा देखने को मिल जाती है, और अगर बात करे RAW CPU की तो 64 Bit आर्किटेक्चर के साथ में आपको मिलते हैं.
जहाँ पर आपको 8 cores मिल जाते है,जिसमें से पहले 2 Cores आपको मिलते है हाई performance के लिए 2.2 Ghz पर Cortex A78 और बाकी 6 Cores आप को मिलते हैं 1.7 Ghz पर Cortex A55.
तो परफॉर्मेंस तो फोन की काफी अच्छी रहती है और गेमिंग को हैंडल करने के लिए आपको मिलता है Adreno 619 का GPU, जो कि आपको गेमिंग तो अच्छी कराता ही है साथ में आपको वीडियो एडिटिंग और रेंडरिंग भी काफी ठीक ठाक करा देता है तो परफॉर्मेंस और गेमिंग दोनों में ही फोन काफी अच्छा मिल जाता है।
तो बात कर लेते हैं अब यहां पर Poco X4 Pro 5G के RAM और स्टोरेज की.
तो यह स्मार्टफोन इंडिया में हमें 2 वेरिएंट में देखने को मिल सकता है 6GB & 8GB रैम के साथ में जहां पर रैम की क्वालिटी होगी LPDDR4, और वहीं पर स्टोरेज की बात की जाए तो 64GB और 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज आपको फोन के अंदर मिलने वाली है और स्टोरेज की क्वालिटी होगी UFS 2.2.
तो देखा जाए तो स्टोरेज और चिपसेट दोनों ही आपको यहां पर अच्छे मिलने वाले है।
अगर हम यहां पर बात करे Poco X4 Pro 5G की बैटरी की.
फोन के अंदर आपको मिलने वाली है 5000mah की बैटरी जो कि काफी अच्छे साइज की बैटरी होती है, तो आपको यहां पर 1 से 1.5 दिनों का बैकअप काफी आराम से दे देती है।
साथ ही में 67 वाट की चार्जिंग को फोन सपोर्ट करने वाला है और चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाएगा चार्जिंग ले टाइप सी वाली पोर्ट मिल जाएगी तो बैटरी मॉडल भी दोस्तों फोन का काफी अच्छा मिलने वाला है।
चलिए अब बात कर लेते हैं, फ़ोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर के बारे में.
हालांकि हमें यहां पर AMOLED की पैनल मिलने वाली है, लेकिन जैसा कि दोस्तों में रेडमी के सभी स्मार्टफोन में हमे साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ही मिलता है। तो इस फोन के अंदर भी हमें आपस साइट माउंटेड वाला फिंगरप्रिंट सेंसर ही मिलने वाला है फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाएंगे, 3.5 एमएम जैक मिलेगा, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर आपको मिल जाएंगे।
तो ऑडियो भी आपको यहां पर अच्छी मिलने वाली है और जहां तक बात है, Sim कॉर्ड स्लॉट की तो ऐसा लग रहा है, कि इस बार हमें इस फोन में हाइब्रिड कार्ड स्लॉट देखने को मिलने वाला है तो आप यहां पर एक साथ में दो 5G सिम या फिर एक 5G Sim और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
अरे भाई अगर फोन की यूजर इंटरफेस की बात कर ले तो यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 पर, यहां पर आपको कस्टमाइजेशन के फीचर्स वगैरा भी देखने को मिल जाएंगे और POCO के फ़ोन में बहुत कम ब्लोटवेयर ऐप्स साथ ही ना के बराबर ads मिल जाते है। तो फोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस होगा वह भी आपको अच्छा मिलने वाला है तो सॉफ्टवेयर के वगैरा के मामले में आपको यहां पर फोन में कोई शिकायत नहीं आने वाली।
तो भाई अब बात कर लेते हैं, poco x4 pro 5g launch date in india के बारे में.
तो दोस्तों इस स्मार्टफोन को ऑलरेडी के इंडिया के लिए टीस करना शुरू कर दिया गया है तो इतना तो कंफर्म है कि यह स्मार्टफोन हमें अब बहुत ही जल्द इंडिया में लॉन्च होता हुआ देखने को मिलने वाला है, लीक्स के मुताबिक़ यह स्मार्टफोन हमें मार्च के स्टार्टिंग में देखने को मिल जायेगा।
तो अब जान लेते है , Poco x4 pro 5g की Expected price के बारे मे.
लेकिन अगर बात कर ले फोन के प्राइस की तो इस स्मार्टफोन का 6GB रैम और 64GB वाला वेरिएंट, हमें इंडिया में अराउंड यहां पर ₹18000 की कीमत पर मिल सकता है
लेकिन दोस्तों हम सभी जानते हैं की Poco हमेशा कुछ अच्छी और एग्रेसिव प्राइस के साथ में ही स्मार्ट फोन इंडिया में लांच करता है।
अगर आप इस प्राइस के हिसाब से देखेंगे तो सभी से आपको या बैटर बैटरी देखने को मिल रही है सुपर अमोलेड की पैनल 120Hz की रिफ्रेश रेट आपको मिलने वाली है 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप आपको मिलने वाला है साथ में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 695 का चिपसेट मिलने वाला है, तो देखा जाए तो फोन का जो स्पेसिफिकेशन है वह काफी अच्छा दी गई है।
कीमत देखेंगे तो इस प्राइज पर एक ही स्मार्टफोन मिलता है
मोटो जी71 5G लेकिन इस फ़ोन में आपका हायर रिफ्रेश रेट नही मिलती और Poco X4 pro 5G की तरह आपको फास्ट चार्जिग का सपोर्ट भी नही मिलता है।
तो उस हिसाब से तो यह फोन भी काफी अच्छा रहने वाला है हालांकि थोड़ी सी और भी एग्रेसिव प्राइस पर लॉच। किया जाए तो और भी ज्यादा मजा आएगा, लेकिन आप लोगों को क्या लगता है
अगर ये पोस्ट पसंद आई हो तो Subscribe जरूर कर लीजिए गा ताकि और भी आने वाली पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक डायरेक्टली पहुंच जाए । तो चलिए मिलते एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए अपना खयाल रखे।
सवाल और जवाब :
Q.1) poco x4 pro 5g price in india?
A.) अभी तक कि leaks के आधार पर यह फोन इंडिया में लगभग ₹18,000/- की कीमत पर लांच हो सकता है.
Q.2) poco x4 pro 5g launch date in india?
A.2) Leaks के मुताबिक पहले यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में february 2022 के अंत तक लांच किया जाएगा, और उसके बाद मार्च महीने में यह स्मार्टफोन हमे इंडिया में लांच होता हुआ मिलेगा.
0 Comments