Realme की 9 सीरीज अभी खत्म नहीं हुई, अभी इस सीरीज का Realme 9 5G लांच होना बाकी है, बहुत जल्दी ये स्मार्टफोन होगा इंडिया में लांच.


Realme 9 5G के बारे मे इंग्लिश में पढ़ने के लिए...


Realme 9 5g



तो दोस्तों रियल मी की तरफ से रियल मी का 9 प्रो,  9 प्रो प्लस यह दोनों स्मार्टफोन तो इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं लेकिन अभी भी इस सीरीज का एक स्मार्टफोन आना बाकी है और यह स्मार्टफोन है यहां पर रियल मी 9 5G.


वैसे इस स्मार्टफोन को काफी जगह पर ऑनलाइन सपोर्ट किया जा चुका है, जैसे कि EEC और BIS  लिस्टिंग पर इस स्मार्टफोन को यहां पर सपोर्ट किया जा चुका है तो यहां पर स्मार्टफोन की जो पूरी की पूरी स्पेसिफिकेशन से वो तो हमें पता चल चुकी है साथ में दोस्तों  स्मार्टफोन के कौन-कौन से कलर वरैंट के साथ में मिलेगा इस स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस क्या हो सकती है, यह भी आज यहां पर पता चल चुका है।


आज हम बात करने वाले है Realme 9 5G से रिलेटेड सभी इनफॉर्मेशन के बारे में तो अगर आप भी इस फोन का वेट कर रहे थे। इस पोस्ट को एक बार पूरा पढ़ लीजिएगा।



सबसे पहले बात कर ले तो यहां पर Realme 9 5G के कुछ खास फीचर्स के बारे में.

 • रियल मी 9 5G के अंदर आपको मिलने वाला है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 का चिपसेट।

 • 5000 एमएएच की बैटरी 18 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट।

 • फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप आपको मिल जाएगा मेन कैमरा होगा 48 मेगापिक्सल का।



Realme 9 5G




चलिए अब जान लेते हैं यहां पर स्मार्टफोन के मेन yस्पेसिफिकेशन के बारे में.


लेकिन सबसे पहले हम बात करेंगे आप पर फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में


यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है प्लास्टिक बिल्ड पर आपको यहां पर कोई चेंज नहीं मिलने वाले हैं वैसे भी दोस्तों यहां पर Realme बड़े महंगे स्मार्टफोन के साथ भी हमे प्लास्टिक बिल्ड देता है, तो यह स्मार्टफोन भी प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है।


रियल मी 9 प्रो प्लस स्मार्टफोन था इसे इंडिया में ग्लास बिल्ड के साथ में लांच किया गया था, लेकिन रियल मी 9 5G स्मार्टफोन में प्लास्टिक मिलने वाला है 


जहां पर आप को प्लास्टिक की फ्रेम प्लास्टिक का बैक देखने को मिल जाएगा और साथ ही में फ्रंट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है, और यह स्मार्टफोन टीयूवी रिनलैंड सर्टिफाइड होगा। यहां पर फोन की बिल्ड क्वालिटी आपको अच्छी मिलने वाली है।


बात कर ले फोन के डिजाइन की तो यह स्मार्टफोन लगभग हमें यहां पर रियल मी के 8s स्मार्टफोन की तरह ही देखने को मिलने वाला है जी हां दोस्तों डिजाइन के मामले आपको यहां पर कोई खास चेंज नहीं मिलने वाले है।


बैक साइड में आपको मिल जाएंगे यहां पर रैक्टेंगुलर डिजाइनिंग के साथ में 3 कैमरा साथी में एलईडी फ्लैश होगा और नीचे की तरफ आपको रियल में की ब्रांडिंग मिलेगी।


सामने की तरफ आपको मिलने वाला है, टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा दिखने को मिलेगा, तो यहां पर जो सामने का डिजाइन होगा वह हमेशा की तरह ही मिलेगा,  और हां दोस्तों यहां पर आपको पतली सी चीन मिल जाएगी पतले से बेजल्स आपको मिल जाएंगे। डिजाइन भी आपको अच्छा मिलने वाला है।


 तो बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के मामले में यह स्मार्टफोन आपको अच्छा मिलने वाला है यहां पर आपको कोई शिकायत नहीं आएगी।


जैसा कि मैंने आपको बताया इस स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट भी लीक हो चुके हैं तो यह स्मार्टफोन हमें इंडिया में 4 कलर ऑप्शन के साथ में मिलने वाला है जहां पर आपको स्टार्गेज वाइट, सुपर सोनिक ब्लू, सुपर सोनिक ब्लैक और साथ में मैटर ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ यह स्मार्टफोन इंडिया। में। लॉच होता हुआ मिलेगा।


Realme 9 5G





आगे बढ़ते हैं और अब बात कर लेते हैं, Realme 9 5G की Specifications के बारे में .


तो शुरू करते हैं, फोन की डिस्प्ले से यह फोन आने वाला है 6:5 इंच की फुल एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ में जहां पर आपको मिल जाएगा 20:9 का एस्पेक्ट रेशों और साथ ही में आपको मिल जाएगी और 400PPi  डेंसिटी का सपोर्ट, 


देखा जाए तो यहां पर कांटेक्ट वॉच के लिए डिस्प्ले अच्छी रहने वाली है, फोन को आउटडोर या  डायरेक्ट सनलाइट में इस्तेमाल करने के लिए आपको मिल जाएगी लगभग 600nits की ब्राइटनेस, देखेंगे तो यहां पर आपको आउटडोर में भी आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली है।


गेमिंग के लिए आपको मिलने वाली है,  90Hz की रिफ्रेश रेट और 180Hz की आपको टच सैंपलिंग रेट मिल जाएगी तो देखा जाए तो यहां पर फ़ोन की जो स्मूदनेस होगी वह भी आपको अच्छी मिलने वाली है। आपको यहां पर फोन की डिस्प्ले अच्छी मिलने वाली है। लेकिन कोई खास आपको चेंज नहीं मिलता। हालांकि यहां पर अगर एमोलेड की पैनल दी जाती तो और ज्यादा मजा आ जाता।


Realme 9 5G





चलिए अब जान लेते हैं, Camera Specifications of Realme 9 5G.



तो इस फोन के बैक साइड में आपको मिलने वाले हैं 3 कैमरा जहां पर मेन कैमरा मिल जाएगा, 48 मेगापिक्सल का 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का आपको डेप्थ सेंसर दिया गया हे। तो देखा जाए तो यहां पर जो कैमरा सेटअप होने वाला है।  वह हमे रियल मी के काफी सारी स्मार्टफोंस के अंदर ऑलरेडी देखने को मिल चुका है l।


जैसे कि हमें यहां पर रियल मी के Narzo 30 5G स्मार्टफोन में देखने को मिला था,  तो कुछ उसी तरीके से आपको यहां पर कैमरा सेटअप मिलने वाला है सामने की तरफ दोस्तों यहां पर रियल मी की तरफ से वही हमेशा की तरह 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा। जो कि आपको मिल जाएगा top-left पंच होल कटआउट सेल्फी के साथ में तो यहां पर जो फोन का कैमरा सेट होने वाला है यह आपको यहां पर डीसेंट टाइप का मिल जाएगा।


वैसे रियल मी की ट्यूनिंग वगैरा अच्छी होती है तो आपको यहां पर कैमरा परफॉर्मेंस तो अच्छी मिलने वाली है स्पेशली तौर पर दोस्तों जैसा कि अभी देखा गया है, Realme Narzo 50 के अंदर हमें थोड़े से अच्छी ट्यूनिंग देखने को मिली हैं,  जहां पर हमें डेलाइट में तो अच्छी फोटोस देखने को मिली रही है साथ में नाइट में भी काफी अच्छी फोटो मिल जाती हैं। कैमरा परफॉर्मेंस फोन की अच्छी रहने वाली है।


लेकिन अगर आप यहां पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शौकीन है, तो इस फोन से आप मैक्सिमम फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा फ्रंट और बैक कैमरा से 30Fps तक और साथ ही में आपको यहां पर Gyro Eis का सपोर्ट मिलने वाला है।


तो सबके पास देखा जाए तो कैमरा मॉड्यूल आपको यहां पर डिसेंट टाइप का ही मिलेगा।


चलिए आगे बढ़ते हैं और बात कर लेते हैं अब यहां पर Realme 9 5G की परफॉर्मेंस के बारे में.


तो दोस्तो यह स्मार्टफोन काफी सारी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है और सर्टिफिकेशन के अनुसार इस फ़ोन में मीडिया टेक का डायमंड सिटी 810 का चिपसेट मिलने वाला है। वैसे चिपसेट काफी अच्छा है काफी अच्छे से परफॉर्म करता है और साथ ही में आपको यहां पर बैटरी बैकअप भी काफी अच्छी मिल जाती है। 

 डे टू डे की परफॉर्मेंस को फोन बहुत ही आराम से संभाल सकता है।

परफॉर्मेंस वॉइस फोन काफी अच्छा रहने वाला है ।


वहीं पर चिपसेट की बात करें तो 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ चिपसेट है,  तो आपको यहां पर बैटरी एफिशिएंसी काफी अच्छी मिलने वाली है और यह स्मार्टफोन है यह काफी कम हीट भी होगा तो आपको यहां पर हीटिंग की जो दिक्कत है,  वह भी देखने को नहीं मिलेगी और दोस्तों जैसा कि मैं आपको बताता रहता हूं। 


जितनी कम नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर  चिपसेट बना होगा उतने ही छोटे कंपोनेंट्स से बना होगा और जितना छोटे कम्पोनेंट्स होंगे उतना ही कम बैटरी की खपत होगी और परफॉर्मेंस भी आपको अच्छी  निकाल कर देता है।



यह चिपसेट आता है,  64bit आर्किटेक्चर के साथ में जहां पर आपको मिल जाते हैं 8 को कोर जिसमें से पहले दो कोर आप को मिलते हैं 2.4 गीगाहर्टज पर कोरटेक्स A76 जो कि आपको हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए मिलते हैं,  वहीं पर बाकी के 6 कोर आपको दिए गए हैं 2.0 गीगाहर्टज पर कोरटेक्स A55

जो कि आप को मिलते हैं मीडियम टास्क और पावर एफिशिएंसी के लिए और यहां पर जो आपको परफॉर्मेंस मिलने वाली वो काफी अच्छी रहेगी।


गेमिंग के लिए आपको फोन के अंदर मिलने वाला है,  Arm माली g57 mc2 का दो कोर का जीपीओ और यह भी एक काफी अच्छा जीपीयू है, जो कि आपको यहां पर काफी अच्छी गेमिंग करा देता है और आपको यहां पर वीडियो एडिटिंग और रेंडरिंग में भी काफी हेल्प कर देता है और यहां पर जो परफॉर्मेंस होने वाली फोन कि वह आपको डेफिनेटली काफी अच्छी मिल जाएगी चिपसेट काफी अच्छा है तो आप वहां पर परफॉर्मेंस वाइस कोई भी शिकायत नहीं आने वाली है। 


जहां तक बात है अंतूतू स्कोर की तो लगभग आपको यहां पर 350k  के आसपास के स्कोर मिल जाते हैं, तो यह काफी अच्छे स्कोर है तो आप यहां पर समझ चुके होंगे की परफॉर्मेंस आपको फोन की कैसे मिलने वाली है



जहां तक बात है फोन की रैम और स्टोरेज की.



तो Realme 9 5G हमें 4GB और 6GB रैम के साथ में मिलने वाला है रैम की क्वालिटी होगी LPDDR4X स्टोरेज की बात कर ले तो फोन के अंदर आपको मिलेगी 64GB और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी और यह स्टोरेज की क्वालिटी होगी UFS 2.1 की।


वैसे आपको यहां पर यूएफएस की स्टोरेज मिल रही है,  जिसका मतलब कि आपको यहां पर फोन के अंदर रीड और राइट की स्पीड भी काफी अच्छी मिल जाएगी जैसा कि दोस्तों आपको यहां पर एप्स लोडिंग टाइम में थोड़ा सा समय देखने को मिलता है लेकिन इस फोन के अंदर आपको यहां पर एप्स लोडिंग टाइम भी काफी तेज देखने को मिल जाएगा। तो रैम और स्टोरेज का मॉड्यूल भी आपको अच्छा मिलने वाला है,  उसे भी कोई शिकायत नहीं आने वाली।


चलिए अब बात कर लेते हैं, Realme 9 5G के बैटरी परफॉर्मेंस के बारे में 



Realme 9 5G




स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है, एफसीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर और सर्टिफिकेशन के अनुसार 5000एमएस बैटरी के साथ में  यह फोन आपको मिलेगा और आपको यहां पर 18 वोट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है देखा जाए तो बैटरी का साइज काफी अच्छा दिया गया है, नॉर्मल यूज़ पर आपको 1 दिन का बैकअप काफी आराम से मिल जाएगा।


 लेकिन यहां पर सिर्फ 18 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है जिसका मतलब कि यह स्मार्टफोन लगभग 1:30 घंटे के ऊपर का समय लेगा चार्ज होने में। बैटरी मॉडल फोन का आपको यहां डिसेंट मिल जाएगा।


फाइनली अब बात कर लेते हैं यहां पर फोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे.


Realme 9 5G



यहां पर हमें आईपीएस पैनल मिलने वाली है तो इससे यहां पर यह तो कंफर्म हो चुका है, कि हमे फोन में  साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ही मिलेगा साथ में फेस अनलॉक जैसे फीचर्स आपको मिल जाएंगे फोन के अंदर 3.5 एमएम जैक आपको मिल जाएगा।


फोन में आपको ट्रिपल कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप यहां पर एक साथ में दो 5G जी सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा पाएंगे तो यह काफी अच्छी बात है। और हां यह स्मार्टफोन मिलने वाला है सॉन्ग सिंगल बॉटम पाएंगे स्पीकर पर तो जो ऑडियो की क्वॉलिटी मिलेगी वह भी आपको डिसेंट टाइप की जाएगी।


अब बात कर लेते हैं फोन के यूजर इंटरफेस के बारे में एक अच्छी न्यूज़ है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा एंड्राइड 12 रियल मी के यूआई 3.0 पर यह जो यूजर इंटरफेस है यह पहले से काफी ज्यादा क्लीन हो चुका है आपको काफी ब्लॉटवेयर ऐप्स और एड्स मिलते हैं। अच्छी बात है ये है, की जो भी आपको ब्लोटवेयर ऐप्स मिलते हैं उसे भी आप यहां पर अनइंस्टॉल कर पाएंगे और यहां पर जो फोन की परफॉर्मेंस होने वाली है यूजर इंटरफेस को ले करके आपको काफी अच्छी मिल जाएगी तो फोन के यूजर इंटरफेस से आपको कोई भी दिक्कत नहीं आने वाली है।


Realme 9 5G Launch date in India.


अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को यहां पर क्लियर नहीं किया गया है और अभी तक यह स्मार्टफोन काफी जगह पर ऑनलाइन स्पॉट किया गया है इससे यहां पर स्मार्ट फोन की लॉच को कंफर्म तौर पर बताना तो थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन यहां पर ऐसा कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन हमें मार्च महीने में इंडिया में लॉन्च हुआ देखने को मिल जाएगा।


हो सकता है कि यह स्मार्टफोन में मार्च के मिड में लांच होता हुआ  देखने को मिल जायेगा,  या फिर हो सकता है कि यह स्मार्टफोन में मार्च के एंड में लांच होता हुआ देखने को मिल जाए।


वहीं पर अगर बात कर ले प्राइजिंग की तो दोस्तों अगर हम यहां पर पूरी की पूरी स्पेसिफिकेशन को देखें तो कहीं ना कहीं यह स्मार्टफोन Realme Narzo 30 5G, और Realme के 8s का यह एक मिक्सचर होने वाला है ।


Realme 9 5G Price in India.

दोस्तों यहां पर काफी सारे लीक्स की माने तो यह स्मार्टफोन हमें इंडिया में लगभग ₹15000/- से ₹16000/- की प्राइस पर इंडिया में लॉन्च होता हुआ देखने को मिल जाएगा और वैसे भी यहां पर जो स्पेसिफिकेशन है।  जैसा की मैने आपको बताया Realme Narzo 30 5G,  और रियल मी के 8s स्मार्टफोन मिक्सचर होने वाला है।


वैसे आपको इस स्मार्टफोन की पूरी की पूरी स्पेसिफिकेशन कैसी लगी और दोस्तों क्या यह स्मार्टफोन इसी प्राइस पर आना चाहिए या फिर इससे और कम प्राइस होनी चाहिए वह भी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं ।


तो आज के लिए इतना ही और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो जरूर सब्सक्राइब कर लीजिएगा ताकि और भी जो हमारी पोस्ट आने वाली है उसकी नोटिफिकेशन आपको टाइम टू टाइम मिलती रहे चलिए मिलते हैं एक और पोस्ट में तब तक के लिए अपना ख्याल रखें धन्यवाद


सवाल और जवाब

Q.1) Realme 9 5g launch date in india?

Ans.) Leaks के  मुताबिक Realme 9 5G का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला फोन इंडिया में लगभग ₹15,000/- की kimat पर लॉन्च किया जा सकता है.


Q.2) Realme 9 5g release date in india ?

Ans.) Latest leaks के हिसाब से Realme 9 5G इंडिया में March 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है.