रियल मी ने अपने 9 सीरीज के बाकी दोनों स्मार्ट फोन रियल मी 9 5जी और रियल मी के 9 5G SE (Special Edition) इन स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।


इंग्लिश में Realme 9 5G SE  के  बारे  मे पढ़ने के लिए. 


Realme 9 5G SE


वैसे आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, रियल मी 9 5G SE के बारे में स्मार्टफोन की क्या और स्पेसिफिकेशन आपको मिलती है, स्मार्टफोन के अंदर में हमे क्या कुछ नया दिया गया है जो। कि हमे और किसी फोन में नही मिलता हैं और किस प्राइस पर स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, और क्या ये इस प्राइस का बेस्ट स्मार्टफोन है, क्या आपको इस स्मार्टफोन को परचेस करना चाहिए या फिर नही, उस प्राइस की सबसे यह स्मार्टफोन आपको कैसा मिलता है।


तो आज हम यहां पर पूरी डिटेल में बात करने वाले हैं, तो अगर आप इस स्मार्टफोन को परचेस करने का मन बना रहे थे तो एक बार इस पोस्ट को आप पूरा जरूर पढ़ लीजिएगा पोस्ट के एंड होने से पहले आपको यहां पर क्लियर हो जाएगा कि आपको इस स्मार्टफोन को परचेस करना चाहिए या फिर नहीं।


सबसे पहले हम जान लेते Realme 9 5G SE के खास फीचर्स के बारे में. 


 • Realme 9 5G SE के अंदर आपको दिया गया है, Qualcomm स्नैप ड्रैगन 778 जी का चिपसेट।

 • 48 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप आपको मिल जाता है।

 • इस फ़ोन ने आपको दी गई 5000माह की बैटरी और 30W की चार्जिंग का सपोर्ट।



Realme 9 5G se



चलिए सबसे पहले आप जानते हैं फोन के बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन के बारे में


दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं, Realme ज्यादातर अपने स्मार्टफोन के अंदर हमें यहां पर प्लास्टिक बिल्ड वाले स्मार्टफोन ही देता है। यह स्मार्टफोन आपको प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है। जहां पर आपको प्लास्टिक की फ्रेम दी गई है, प्लास्टिक का बैक देखने को मिल जाता है। फ्रंट में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता है।


तो बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है, वैसे तो आजकल के जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च किए जाते हैं, वह TUV Rehinland सर्टिफाई होते हैं। बिल्ड क्वालिटी फोन की अच्छी मिल जाती है।


चलिए अब जान लेते हैं, फोन के डिजाइन के बारे में आप देख सकते हैं। कि यह स्मार्टफोन आपको कैसा देखने को मिलता है डिजाइन का काफी अच्छा और काफी गुड लुकिंग स्मार्ट फोन है जहां पर आपको बैक साइड में Rectangular डिजाइन के साथ में दिए गए हैं। 3 कैमरा साथ में कैमरा मॉडल के अंदर आपको एलईडी मिल जाता है और नीचे आपको Realme की ब्रांडिंग दी गई हैं। तो बैकलुक अपको अच्छा मिल जाता है।


चलिए सामने की बात कर लेते है, दोस्तों के सामने की तरफ आपको यहां पर top-left में पंच होल कट आउट सेल्फी कैमरा दिया गया है। जैसा कि आपको Realme के लगभग सभी midrange से लेकर फ्लैगशिप सभी स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। तो वही डिजाइन आपको सामने की तरफ मिलने वाला है ।


सामने की तरफ आपको यहां पर पतली सी चीन, और पतले से बेजल्स मिल जाते है। तो सामने का लुक भी आपको अच्छा मिल जाता है। तो ओवरऑल फोन का डिजाइन भी आपको अच्छा मिल जाता है, डिजाइन से आपको कोई शिकायत नहीं आएगी।


कलर वेरिएंट की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च किया गया है, अरोरा और डार्क ब्लू कलर के साथ में वैसे आप को इनमें से कौन सा कलर ज्यादा अच्छा लगा वह आप मुझे बता सकते हैं।


अगर फोन की डाइमेंशन की बात की जाए तो दोस्तों यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, 8.5 मिलीमीटर थिकनेस के साथ में और ये फ़ोन अपको मिलता 199 ग्राम का, देखा जाए तो यहां पर इन हैंड फीलिंग में भी काफी अच्छा मिल जाता है। Realme 9 5G SE बहुत ज्यादा मोटा भी नहीं है, और बहुत ज्यादा आपको हैवी भी नहीं मिलता तो इन एंड फीलिंग में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आती।


चलिए आगे बढ़ते हैं, और बात करते हैं, स्मार्टफोन के मेन फीचर्स के बारे में।


Realme 9 5G se Display Specifications



Realme 9 5G SE के अंदर आपको मिलती है, 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल जी हां फोन के अंदर आपको आईपीएस पैनल ही देखने को मिलती है, और यहां पर दिया गया है 20:9 का एस्पेक्ट रेशों और 401 पीपीआई डेंसिटी का सपोर्ट दिया गया है इसके अलावा आपको यहां पर वाइडवाइन L1 का सपोर्ट मिल जाता है तो कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिसप्ले काफी सही दी गई है।


वैसे अगर हम कोई नया स्मार्टफोन लेते हैं इसका मतलब यह तो नहीं कि घर में बैठे रहेंगे, स्मार्टफोन को लेकर के बाहर जरूर निकलेंगे तो ऐसे में आपको इस स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट में इस्तेमाल करने के लिए दी गई है 600 Nits की ब्राइटनेस आउटडोर में या फिर डायरेक्ट सनलाइट में फोन इस्तेमाल करने में आपको कोई भी शिकायत नहीं आने वाली तो यह भी काफी अच्छी बात है


डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए पॉसिबली कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का सपोर्ट दिया गया है, लेकिन Realme बड़ा छुपा रुस्तम है भाई हमेशा की तरह इस बार भी Realme की तरफ से बताया नही गया है, की कौन से टाइप का प्रोटेक्शन दिया गया है।


जहां तक बातें गेमिंग की, तो गेमिंग के लिए आपको दिया गया है 144Hz का रिफ्रेश रेट और पॉसिबली आपको यहां पर दिया गया है 360Hz का टच सैंपलिंग रेट।


देखा जाए तो आपको यहां पर कांटेक्ट वॉच करने के लिए और गेमिंग के लिए आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आने वाली।


Realme 9 5G SE Camera Specifications:


Realme 9 5G Se Camera Specifications



इस फोन के बैक में लगे हुए 3 कैमरा जहां पर मेन कैमरा आपको मिलता है, 48 मेगापिक्सल का 2 मेगापिक्सल का Macro और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है ये कैमरा सेटअप


हमें पहले भी रियल मी Narzo 30 5G स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिल चुका है तो कैमरा सेटअप पर ठीक-ठाक ही मिलने वाला है अब कैमरा ट्यूनिंग कैसे की गई है यह तो हमें Realme 9 5G SE के आने के बाद ही पता चलेगा।


वैसे तो Realme के स्मार्टफोन की ट्यूनिंग अच्छी ही होती है, तो आपको यहां पर कैमरा परफॉर्मेंस अच्छा मिल जाएगी उस मामले में भी आपको यहां पर कोई खास शिकायत नहीं आने वाली।


सामने की तरफ आपको हमेशा की तरह रियल मी के स्मार्टफोन के अंदर 16 मेगापिक्सल का सेंसर देखने को मिलता है तो वही सेंसर आपको इस फोन के अंदर भी दिया गया है सेल्फी के लिए।


कैमरा सेटअप उनका यहां पर आपको ठीक ठाक मिलता है।


वीडियो रिकॉर्डिंग कि जाए तो आप यहां पर बैक कैमरा से 4K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30fps तक और सेल्फी कैमरा से आप यहां पर फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे 30 Fps तक। मेरी राय में कैमरा परफॉर्मेंस ठीक ठाक मिलने वाली है।


अब जानते है, Realme 9 5G SE के Performance के बारे मे. 


Realme 9 5G se Processor



यह स्मार्टफोन आता है क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 जी चिपसेट के साथ. वैसे तो मैं आपको बता दूं, कि यह जो चिपसेट है यह काफी ज्यादा पावरफुल है आपको यहां पर काफी अच्छी परफॉर्मेस निकाल कर देता है काफी अच्छे फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस दे देता है।


तो आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आएगी परफॉर्मेंस के मामले में और अगर हम यहां पर इस सीपीयू के बारे में डिटेल में बात करें तो यह चिपसेट बना हुआ है, 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर तो आपको यहां पर फोन में काफी कम हीटिंग की प्रॉब्लम आती है, और फोन का जो बैटरी बैकअप वह भी आपको यहां पर काफी अच्छा मिल जाता है।


चलिए दोस्तों अब थोड़ी सी और डिटेल में बात कर लेते हैं इस सीपीयू के बारे में , 64bit आर्किटेक्चर के साथ में जहां पर आप को दिए गए हैं 8 Cores जिन्हें डिवाइड किया गया है ट्राई क्लस्टर आर्किटेक्चर में जिसमें से पहला कोर आपको मिलता है हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए 2.4 गीगाहर्टज का कोर्टेक्स A78

और आपको यहां पर मीडियम टास्क के लिए मिलने वाला है, 3 कोर 2.2 गीगाहर्टज पर Cortex A78 का और साथ ही में आपको यहां पर लोअर टास्क और पावर एफिशिएंसी के लिए दिया गया है 4 cores 1.9 गीगाहर्टज पर Cortex A55 का तो देखा जाए आपको यहां पर परफॉर्मेंस कोई भी शिकायत नहीं आने वाली है 


day-to-day टास्क और मल्टी टास्किंग आपको यहां पर मक्खन मिलने वाली है उसके मामले में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आएगी।


गेमिंग की बात करें तो गेमिंग के लिए आपको मिलने वाला है एड्रेनो 642L का जीपीयू जो कि एक काफी अच्छा और पावरफुल GPU है । यह GPU आपको दो Cores के साथ में मिलता है लेकिन आपको गेमिंग काफी अच्छी करा देता है, और अगर आप वीडियो एडिटिंग या फिर रेंडरिंग करने के भी शौकीन हैं तो आपको इस फोन में कोई भी शिकायत नहीं आने वाली है वैसे आपको बता दूं कि इस जीपीयू को क्लॉक किया गया 490 Mhz की फ्रीक्वेंसी पर तो आपको यहां पर परफॉर्म तो अच्छी मिलने वाली है साथ में हीटिंग वगैरह की शिकायत भी काफी काम आएगी।


तो ओवरऑल फोन की परफॉर्मेंस से आपको कोई भी शिकायत नहीं आने वाली है।



तो चलिए फिर बात कर लेते है, Realme 9 5G SE के रैम और स्टोरेज की।


यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च किया गया है, 6GB और 8GB रैम के साथ में जहां पर रैम की क्वालिटी है LPDDR4X और अगर स्टोरेज की बात करें तो फोन में आपको दी गई है, 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी, स्टोरेज की क्वालिटी है UFS 2.2।


जिसका मतलब साफ है, आपको यहां पर एप्स लोडिंग टाइम भी काफी फास्ट मिलता है। फोन की रीड और राइट की स्पीड भी आपको अच्छी मिल जाती है।


ओरल परफॉर्मेंस के साथ-साथ आपको यहां पर रैम और स्टोरेज का मॉडल भी काफी अच्छा दिया गया है।



अब समय हो चुका है कि हम बात कर ले Realme 9 5G की बैटरी बैकअप के बारे में. 

Realme 9 5G se battery


इस फोन के बैक साइड में लगी हुई है, 5000 एमएएच की बैटरी जो कि आपको यहां पर 1 दिन का बैकअप काफी आराम से निकाल कर देती है जी हां दोस्तों अगर हम चिपसेट के हिसाब से देखें तो आपको बैकअप में कोई शिकायत नहीं आने वाली।


 साथ ही में यह फोन 30 वोट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है, 30W का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाएगा और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिल जाएगी तो फोन का बैटरी मॉडल भी आपको यहां पर काफी अच्छा दिया गया है, उसके मामले में भी आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली।


फाइनली दोस्तों चलिए आगे बढ़ते हैं और अब बात कर लेते हैं फोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में तो यहां पर हमें आईपीएस पैनल दी गई है तो इससे यहां पर यह भी कंफर्म हो चुका है कि फोन के अंदर हमें यहां पर साइड माउंटेड fingerprint sensor मिल जाता है face अनलॉक जैसे फीचर्स आपको सभी स्मार्टफोन में मिल ही जाते हैं.


इन सभी के अलावा फोन के अंदर आपको 3.5 एमएम का Jack दिया गया है । और यह फोन आता है, सिंगल बॉटम फायरिंग स्पीकर के साथ में तो आपको यहां पर ऑडियो ठीक-ठाक मिलने वाली है हालांकि लाउड होगी लेकिन आपको यहां पर स्टीरियो जैसा मजा नहीं आने वाला।

 

दोस्तों यह स्मार्टफोन सपोर्ट करता है ट्रिपल कार्ड स्लॉट को तो आप यहां पर एक साथ में दो 5G सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकता है तो यह काफी अच्छी बात है।


फाइनली और इन सभी के अलावा आपको यहां पर ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिल जाता है तो यहां पर भी आपको कोई शिकायत नहीं आती है।



दोस्तों फोन के यूजर इंटरफेस की तो यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है एंड्राइड 11 बेस्ड रियल मी यू आई 2.0 पर तो देखा जाए तो यह स्मार्टफोन अभी हाल ही में लॉच किया गया है, तो हमें रियल मी का यूआई 3.0 मिलना चाहिए था लेकिन इस स्मार्टफोन को अभी भी रियल मी के पुराने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम रियल मी UI 2.0 लॉन्च किया गया है.



हालांकि यह यूज़र इंटरफ़ेस भी बहुत अच्छा है जहां पर आपको थोड़ा Bloatware ऐप्स मिलते हैं, लेकिन आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं तो फोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस आपको यहां पर काफी अच्छा मिल जाएगा उसके मामले में भी आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आती।


Realme 9 5G SE Launch date in india


तो आप समय हो चुका है कि हम बात कर ले फोन की लॉन्च डेट और प्राइसिंग के बारे में दोस्तों यह स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हो चुका है 10 मार्च 2022 को तो अगर आप इस स्मार्टफोन को परचेज करने का मन बना रहे थे तो इसकी जो पहली Sale 14Th March को आपको देखने को मिल जाएगी मार्च 2022 अगर आप चाहे तो उसे उस दौरान आप purchase कर सकते है.

और इस स्मार्टफोन को लांच किया गया इंडिया में 5 5G bands के साथ.


Realme 9 5G SE Price in india.


इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है 8GB रैम 128GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ में ₹19999 पर की प्राइस

प्राइसिंग है दोस्तों यहां पर आपको डीसेंट मिल रही है बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है यह बहुत ज्यादा बुरी भी नहीं है ।

ठीक-ठाक प्राइसिंग आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।


क्योंकि दोस्तों यहां पर जो फोन की ओवरऑल स्पेसिफिकेशन दी गई वहां पर हमें काफी जगहों पर कुछ कंप्रोमाइज करने पड़ रहे हैं जबकि उस प्राइस पर हमें काफी अच्छे और तगड़े स्मार्टफोंस मिल गए हैं तो उस हिसाब से देखा जाए तो यहां पर जो प्राइसिंग रखी गई है वह मेरे हिसाब से ठीक-ठाक है।


फाइनल वर्डिक्ट

इस बजट के अंदर दोस्तों अगर आप यहां पर परफॉर्मेस ओरिएंटेड स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं , तब आप इस स्मार्टफोन को एक बार देख सकते है। परफॉर्मेंस वाइस फोन में कोई भी शिकायत नहीं आती है।

लेकिन अगर आप बहुत अच्छा कैमरा वाला या फिर अगर आप एक बहुत अच्छा फ्यूचरिस्टिक स्मार्टफोन ढूंढ रहे है जहा पर अच्छे खासे 5G band's का सपोर्ट मिले तो ये फोन आपको इस मामले में disappoint कर देता है।