दोस्तो आज हम बात करने वाले है, Realme की तरफ से आने वाले एक और फोन के बारे में और ये फ़ोन है, Realme Narzo 50A Prime।


Realme narzo 50a prime




जी हां दोस्तो नाम तो काफी बड़ा है, देखते है की दर्शन कैसे होते है । कही यहां पर वही कहावत ना हो जाए " नाम बड़े और दर्शन छोटे"


अगर आप यहां पर स्मार्टफोन का वेट कर रहे थे तो आज की इस वीडियो में हम बात करने वाले स्मार्टफोन से रिलेटेड सभी इनफॉरमेशन के बारे में स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस क्या होने वाली है, स्मार्टफोन में कब तक इंडिया में देखने को मिलेगा और साथ में स्मार्टफोन की एक्सपेक्टेड प्राइस क्या होने वाली है ? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आखिर तक आप बने रहिएगा ।


कुछ खास फीचर्स की बात की जाए

 • Realme Narzo 50A prime  में आपको मिलने वाली है, 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल।

 • यह फोन आने वाला है 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ।

 • फोन के अंदर आपको 5000 एमएच की बैटरी और 18 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा।


Realme narzo 50A prime




सबसे पहले भारत के लेते हैं, Realme narzo 50A prime के बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के बारे में।


ये फ़ोन आपको मिलने वाला है, प्लास्टिक बिल्ड पर जहां पर आपको प्लास्टिक की बैक, प्लास्टिक का फ्रेम मिल जाएगा, डिसप्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी  मिलने वाला है। तो बिल्ड क्वालिटी से आपको कोई शिकायत नहीं आएगी ।


रही बात डिजाइन की तो देख लेते हैं कि यह स्मार्टफोन सूट-बूट में कैसा देखने को मिलता है।


पहले बात कर लेते हैं,  Realme narzo 50A prime की तो बैक साइड में आप देख सकते हैं,  कि स्मार्टफोन का जो डिजाइन है यह आपको बिल्कुल भी रियल मी C35 की तरह देखने को मिल जाता है जहां पर आपको बैक साइड में तीन कैमरा मिल जाएंगे साथ में एलईडी फ्लैश होगा और नीचे की तरफ आपकी realme की ब्रांडिंग भी मिलने वाली है जो कि आप भी देख सकते हैं ।



पीछे के लुक्स की तो बात हमने कर लि,  आगे बढ़ते और बात कर लेते अब यहां पर स्मार्टफोन के फ्रंट लुक कि 


Realme Narzo 50A Prime आपको V Notch वाली डिस्प्ले के साथ मिलेगा । जैसा कि आपको Realme का C35 के अंदर दी गई थी तो कुछ वैसा ही डिजाइन आपको यहां पर भी मिलने वाला है, पतली से चीन पतले से Bezels आपको यहां पर मिल जाएंगे। 


बजट के हिसाब से देखा जाए तो यहां पर जो फोन का लुक है वह भी आपको यहां Realme C35 से मिलने वाला है, तो बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन दोनों ही फोन का आपको डीसेंट मिल जाएंगे।


रही बात कलर वेरिएंट्स की तो वह भी आप यहां पर देख सकते हैं ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म हो चुका है और इस स्मार्टफोन के दो कलर वैरीअंट सामने आ चुके हैं, जो कि आप यहां पर देख सकते हैं। इनमें से कौन सा कलर सबसे ज्यादा अच्छा लगा वह मुझे आप कमेंट में बता सकते हैं।


Realme narzo 50A prime




बेसिक फीचर्स का सिलसिला यहीं पर खत्म होता है आइए जानते हैं अब Realme Narzo 50A की मेन Specifications के बारे में.


ऑफिशियल तौर पर यह भी कंफर्म हो चुका है कि यह फोन आने वाले 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ।


देखा जाए तो फुल एचडी प्लस की डिसप्ले दी गई है, तो यह काफी अच्छी बात है और आईपीएस पैनल मिल रहा है तो यह भी काफी अच्छी बात है ।  साथ ही में तो यहां पर आपको 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और लगभग 400 पिक्सल डेंसिटी का आपको सपोर्ट मिल जाएगा तो कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले सही रहने वाली है। 


पॉसिबली आपको  500 nits की ब्राइटनेस भी मिलने वाली है तो फोन को डायरेक्शन सनलाइट में इस्तेमाल करने में भी आपको या पर कोई खास दिक्कत नहीं आने वाली।


रही बात गेमिंग की दोस्त गेमिंग के लिए अभी तक यहां पर कंफर्म नहीं हुआ है कि हमें यहां पर हायर रिफ्रेश रेट मिलेगी या फिर स्टैंडर्ड 60Hz की रिफसेट मिलने वाली है ।


लीक्स के हिसाब से 60Hz की स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट और 120Hz की टच Sampling रेट मिलने वाली है।


सबके पास देखा जाए तो फुल एचडी प्लस का और आईपीएस पैनल मिल रही है,  हालांकि रिफ्रेश आपको नॉर्मल दी गई है।  लेकिन फिर भी आपको यहां पर जो डिस्प्ले मिल रही है वह आपको अच्छी दी गई है।


चलिए अब बात करते है Realme Narzo 50A प्राइम के कैमरा के बारे में।


Realme Narzo 50a prime



फोन के बैक साइड में लगे हुए तीन कैमरा जहां पर मेन कैमरा आपको मिलने वाला है,  50-मेगापिक्सल का और बाकी के जो दो सेंसर है यार उनके बारे में मुझे नहीं लगता कि आपको बताने की जरूरत पड़ेगी आप में से ज्यादातर लोगों यहां पर समझ चुके होंगे , आप लोगों ने बिल्कुल सही गेस किया है, दोनो सेंसर आपको मिलने वाले है, 2 मेगापिक्सल के दो छोटू सेंसर। मैक्रो और डेप्थ के लिए।


सामने की तरह आपको मिलने वाला है, 8 - मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा पर तो प्राइस के हिसाब से देखेंगे तो कैमरा सेटअप आपको यहां डिसेंट मिल रहा है।


लेकिन मैं इसे एवरेज ही कहूंगा तो यहां पर Realme ट्यूनिंग काफी अच्छी करता है तो आपको यहां पर मेन कैमरा से आउटपुट अच्छे मिल जाएंगे।


लेकिन दोस्तों यहां पर जो दो 2 मेगापिक्सल के छोटू सेंसर दिए गए । उसकी जगह पर हम यहां पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइट लेंस वगैरा मिल जाता तो और ज्यादा अच्छा होता।


वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन की बात करे तो।


आपको यहां पर मैक्सिमम फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा 30Fps तक फ्रंट और बैक कैमरा से।

तो ओवरऑल कैमरा मॉड्यूल आपको डिसेंट मिल जायेगा।




अब समय हो चुका है, कि हम बात कर ले स्मार्टफोन के ब्रेन के बारे में मुझे लगता है की आप समझ चुके हैं कि हम यहां पर फोन चिपसेट के बारे में बात करने वाले हैं ।


Realme narzo 50A prime



परफॉर्मेंस के मामले में भी यह Realme Narzo 50A prime आपको यहां पर निराश करने वाला है क्योंकि फोन के अंदर लगा होगा Unisoc T612 का चिपसेट दोस्तों यह वही चिपसेट है जो कि हमें Realme C35 स्मार्ट फोन के अंदर भी दिया गया था,  हालांकि यह चिपसेट बना हुआ है 12 नैनोमीटर की फेब्रिकेशन पर तो हल्की फुल्की हीटिंग के दिक्कत रहती है।


चलिए अब यहां पर थोड़ी सी और डिटेल में बात कर लेते चिपसेट के बारे में तो दोस्तों यह चिपसेट बना हुआ है 64bit आर्किटेक्चर के साथ में जहां पर आप को दिए गए हैं 8 Core जिसमें से पहले 2 Core आपको मिलते हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए 2.0 Ghz पर Cortex A75 के साथ में बाकी के 6 Core आप को मिलते हैं मीडियम टास्क और पावर एफिशिएंसी के लिए 1.8 गीगाहर्टज पर कोर्ट a55 के


देखा जाए तो यह स्मार्टफोन आपको डे टू डे टास्क के लिए अच्छी परफॉर्मेंस दे देगा और आप  चिपसेट को कंपेयर कर सकते है मीडियाटेक हेलियो G70 से डे टू डे टास्क में कोई दिक्कत नही आने वाली ।


लेकिन जहां बात आती है, गेमिंग की तो गेमिंग के लिए आपको दिया गया है, Mali-G57 MP1 का एक सिंगल कोर का जीपीयू जो कि आपको यहां पर ठीक ठाक लेवल की गेमिंग करा देता है।


तो ओवरऑल परफॉर्मेंस फोन की ठीक-ठाक टाइप की मिल जाएगी।

अंतुतु स्कोर की बात कर ले तो Realme C35 भी इसी चिपसेट के साथ मे लॉच किया गया था और इस स्मार्टफोन के अंतुतु स्कोर आपको लगभग एक लाख 50 हजार (150k) के आसपास के मिलते है । जिसका मतलब साफ है कि यह चिपसेट आपको मीडियाटेक हेलियो G35 से स्लाइटली बैटर मिल जाता है ।

तो आप तो इतना समझ चुके होंगे की परफॉर्मेंस आपको यहां पर कैसे मिलने वाली है।


बात कर लेतें है, फोन की RAM और स्टोरेज की.


तो Realme Narzo 50A Prime हमें इंडिया में पॉसिबली दो वेरिएंट में मिलेगा जहां पर आप को 4GB और 6GB रैम मिलने वाली है, और राम की क्वालिटी होगी LPDDR4X।


स्टोरेज की बात कर ले तो 64GB और 128GB की आपको यहां पर इनबिल्ट मैमोरी मिल जाएगी और स्टोरेज की क्वालिटी होगी UFS 2.2 तो यह अच्छी बात होने वाली है क्योंकि आपको इस फ़ोन में रीड और राइट की स्पीड के साथ साथ आपको ऐप्स लोडिंग टाइम भी फास्ट मिलने वाला है, तो ये बहुत अच्छी बात है।


रैम और स्टोरेज के मामले में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आएगी।


अब समय हो चुका है कि हम बात कर ले Realme Narzo 50A prime के Battery specifications के बारे में.


Realme narzo 50a prime



दोस्तों यहां पर Realme कभी भी गलती नहीं करता है तो फोन के अंदर आप को मिलने वाली है, 5000 एमएच की बैटरी, जो कि आपको यहां पर 1 दिन का बैकअप आराम से दे देती है अगर आप यहां पर एक नॉर्मल यूजर है।


रही बात दोस्तों यहां पर चार्जिंग स्पीड की तो आपको यहां पर 18 वोट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिलने वाला चार्जिंग के लिए टाइप - C की पोर्ट मिल जायेगी। 


तो बैटरी मॉडल आपको यहां पर अच्छा  है जबकि दोस्तों इस प्राइस पर आप ही भी काफी सारे स्मार्टफोन है जहां पर मैं नॉर्मल द स्पॉट की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है तो उस हिसाब से आपको बैटरी मॉडल अच्छा दिया गया है।


चलिए अब जान लेते हैं फोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में तो यहां पर हमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है जो कि आप यहां पर देख भी सकते हैं।


इसके अलावा 3.5 एमएम जैक आपको यहां पर मिलने वाला है सिंगल बॉटम फायरिंग स्पीकर्स होंगे तो आपको यहां पर ऑडियो भी डिसेंट मिलने वाली है।


कार्ड स्लॉट की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको ट्रिपल कार्ड ऑप्शन के साथ में मिलेगा तो आप पर एक साथ में दो 4G सिम और एक मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं।


रही बात दोस्तों यहां पर स्मार्टफोन की यूजर इंटरफेस की तो यहां पर भी आप निराश ही होने वाले हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन लांच किया जाएगा एंड्राइड 11 बेस्ड रियल मी के यूआई 2.0 पर अब यहां पर यह समझ में नहीं आ रहा है कि इतने सारे स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं रियल मी की तरफ से लेकिन रियल मी 3.0 के साथ में हमें सिर्फ और सिर्फ दो ही स्मार्टफोन लॉन्च होते हुए मिले हैं रियल मी 9 प्रो, Realme 9 Pro प्लस।


बाकी जितने भी स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हो वहां पर हमें अभी भी रियल मी यूआई 2.0 का ही सपोर्ट देखने को मिल रहा है तो ऐसे में दोस्तों आप वहां पर मैक्सिमम 2 साल के मेजर अपडेट भी देखने को मिलेंगे, जो कि मुझे स्मार्टफोन का एक और डिसएडवांटेज लगा।


अब बात कर लेते है, Realme Narzo 50A prime launch date in India.

Realme narzo 50a prime




स्मार्टफोंस की लॉन्च डेट को यहां पर ऑफिशल तौर पर कंफर्म कर दिया गया कि यह स्मार्टफोन में 22 मार्च को इंडिया में लॉन्च हुआ देखने को मिल जाएगा जी हां दोस्तों इस स्मार्टफोन को ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है ।


Realme Narzo 50A prime Price in India.


Realme narzo 50a prime



जब हमने इतनी सारी बातें करली है, तो यह भी जान लेते है की स्मार्टफोन की प्राइसिंग क्या होगी दोस्तों यहां पर जो लीक्स वगैरह आ रहे हैं उस हिसाब से यह स्मार्टफोन हमे 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ में अराउंड यहां पर ₹11000 की प्राइस पर देखने को मिल सकता है ।


लेकिन दोस्तों मुझे यहां पर डाउट है कि स्मार्टफोन भी हमें ₹12000 के आसपास में ही देखने को मिलेगा  जैसे की हमे Realme C35 लॉच होता हुआ मिला था, Realme Narzo 50A prime की स्पेसिफिकेशन भी लगभग आपको सेम मिल जाती है।


अगर यह स्मार्टफोन ₹12000/- की कीमत पर लॉन्च किया जाता है तो मैं कहूंगा कि आप इस स्मार्टफोन को स्किप कर दीजिएगा क्योंकि इससे बेटर ऑप्शन आपको इस प्राइस पर मिल रहे हैं।


वैसे आप लोगों की क्या राय स्मार्टफोन को ले करके जरूर बताएगा उम्मीद है आर्टिकल पसंद आया होगा तो लाइक और शेयर कर दीजिएगा और इसी के साथ में आप लोगों से छोटी सी रिक्वेस्ट है कि  सब्सफ्राइब जरूर कर लीजिएगा ।


सवाल और जवाब

Q.1) Realme Narzo 50A Prime क्या 5G फोन है?

Ans.) नहीं ये एक 4G फोन है.


Q.2) Realme Narzo 50A prime Price in India ?

Ans.) सूत्रों के आधर पर इस फोन को इंडिया में ₹11000/- - ₹12000/- की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.


Q.3) Realme Narzo 50A prime Release date in India?

Ans.) Realme ने official तौर पर कन्फर्म किया है कि ये फोन 22 मार्च को दोपहर 12:30pm बजे लांच किया जाएगा.