हाल ही में VIVO ने VIVO T1 5G को लॉच किया था, और अब इसी का सक्सेसर VIVO T1 PRO 5G ये फोन भी अब इंडिया में बहुत जल्दी लॉच किया जाएगा ।
इसके बारे में इंग्लिश में पढ़ने के लिए...
लेकिन लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की सभी स्पेसिफिकेशन कन्फर्म हो गई है, तो आज हम बात करने वाले है इस स्मार्टफोन से रिलेटेड सभी की सभी इंफॉर्मेशन के बारे में, इस फ़ोन की क्या स्पेसिफिकेशन क्या होने वाली है, ये फ़ोन कब तक इंडिया में लॉच किया जाएगा, और इस फोन की इंडियन प्राइस क्या होने वाली है।
तो अगर आप इस फ़ोन के बारे में जानना चाहते हैं, तो एक बार इसे पूरा पढ़ लीजिएगा ।
तो शुरू करते है, कुछ खास फीचर्स से।
• Vivo T1 Pro 5G में आपको मिलने वाला है, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G।
• 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आपको मिल जायेगा।
• इस फोन में आपको मिलेगी 5000mah की बैटरी और 44W की चार्जिग स्पीड।
तो अब बढ़ते है आगे और बाते करते है , फोन के डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी के बारे में।
तो फ्रेंड्स अभी तक हमे VIVO के जितने भी स्मार्टफोन हमे मिड रेंज में मिलते है सभी हमे प्लास्टिक बिल्ड के साथ ही मिलते है, यह स्मार्टफोन प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है इसमें तो कोई भी डाउट नहीं है, लेकिन आज कल के सभी स्मार्टफोनकी अच्छी बात ये है की ये सभी फोन TUV Rehinland सर्टिफाइड होते है, तो बिल्ड क्वॉलिटी फोनकी अच्छी रहेगी इसमें तो कोई भी शक नही है।
तो ये फोन आपको प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है, जहा पर प्लास्टिक की फ्रेम, प्लास्टिक का बैक और फ्रंट में आपको पांडा ग्लास का सपोर्ट मिल जायेगा जो की लगभग आपको corning Gorilla glass 3 की तरह मिल जाता है, तो ओवरऑल जो फोन की बिल्ड क्वॉलिटी होने वाली है वो आपको अच्छी मिल जायेगी । यहां पर कोई दिक्कत नही आएगी।
डिजाइन की बात करें लेते है, तो ये स्मार्टफोनऑलरेडी इंडिया में लॉच किया जा चुका किसी और नाम से और इसी के साथ में लॉच किया गया था VIVO T1 5G, लेकिन Vivo T1 Pro 5G अब यह स्मार्टफोन लॉच होने वाला है, जो की आप देख सकते है यह फोन आपको कैसा देखने को मिलेगा।
बैक साइड में आपको यहां पर रैक्टेंगुलर डिजाइनें के साथ में तीन कैमरा मिल जाएंगे साथ ही में एलईडी फ्लैश होगा और नीचे की तरफ आपको विवो की ब्रांडिंग मिलने वाली है, जो की आप देख भी सकते है vivo t1 5G से बेहतरीन डिजाइन आपको इस फ़ोन का मिल जायेगा ।
लेकिन अबकी बार तो यहां पर आपको सामने की तरफ भी काफी अच्छा डिजाइन मिलने वाला है जी हां दोस्तों यह स्मार्टफोन आने वाला है पंच होल कट आउट डिजाइन के साथ में जो कि काफी अच्छी बात है।
आप यहां देख भी सकते है, पतली से चीन आपको मिल जायेगी और पतली से बेजल्स भी आपको देखने को मिलेगा जो कि आप देख भी सकते हैं, तो इस बार का सामने का लुक भी आपको अच्छा मिलने वाला है। सभी के पास देखा जाए तो ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन दोनों से आपको कोई शिकायत नहीं आने वाली, दोनो ही आपको अच्छा मिलने वाला है।
रही बात कलर ऑप्शन की, तो लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन आपको यहां पर दो दो कलर ऑप्शन के साथ मिल सकता है जो कि आप यहां पर देख सकते हैं, ब्लू और ब्लैक दो कलर ऑप्शनके साथ में ये फोन इंडिया में लॉच किया जायेगा।
यह तो थे फ़ोन के कुछ बेसिक इनफार्मेशन आगे बढ़ते हैं और जानते हैं अब यहां पर बात कर लेते है, Vivo t1 pro 5G full Specifications के बारे में।
अबकी बार आपको मिलने वाली है, 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल के साथ में, जी हां दोस्ती इस बार भी आपको आईपीएस एलसीडी डिसप्ले से ही काम चलाना पड़ेगा। लेकिन अगर एमाओलेड की पैनल दी जाती तो और अच्छा होता ।
आपको क्या लगता है कॉमेंट में जरूर बताइएगा।
साथ में 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो होगा और लगभग 400PPI डेंसिटी का सपोर्ट भी आपको या पर मिलने वाला है, और इतना ही नहीं आपको यहां पर Widevine L1 का सपोर्ट भी मिल जाएगा, पॉजिबली HDR 10 का सर्टिफिकेशन भी आपको मिल जायेगा। तो कंटेंट वॉच करने के लिए इस बार की डिसप्ले काफ़ी सही रहने वाली है।
फोन को डायरेक्ट सनलाइट में इस्तेमाल करने के लिए आपको यहां पर 650 Nits की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाएगा तो यह भी अच्छी बात है और जैसा की मैने पहले ही आपको बताया कि फोन की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको इस बार पांडा ग्लास का सपोर्ट भी मिलने वाला है जो कि लगभग और गोरिल्ला ग्लास 3 की तरह मिल जाता है तो यहां पर भी आपको शिकायत नहीं आने वाली बात है।
रही बात गेमिंग की तो दोस्तों गेमिंग के लिए पिछली बार भी हमें VIVO T1 5G की तरह 120Hz की रिफ्रेश रेट मिली थी, तो इस बार भी आपको यहां पर 120 हर्टज वाली रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल जाएगी, साथ ही में 240Hz कि आपको टच सैंपलिंग रेट भी मिल जाएगी तो देखा डिस्प्ले काफी अच्छी रहने वाली है।
सभी के पास देखा जाए तो डिसप्ले से अबकी बार आपको कोई खास शिकायत नहीं आएगी।
तो चलिए फ्रेंड्स अब बात कर लेते है, Vivo T1 Pro 5G Camera Specifications के बारे में।
VIVO T1 5G की तरह इस फोन के बैक साइड में लगे होंगे 3 कैमरा लेकिन कैमरा सेटअप थोड़ा सा चेंज होने वाला है। जहां पर आपको मेन कैमरा मिलने वाले 64 मेगापिक्सल का 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा और 2 मेगापिक्सल का आपको यहां पर मैं मैक्रो या फिर डेप्थ सेंसर देखने को मिल जाएगा। तो अबकी बार का जो रियर कैमरा सेटअप है, वो आपको अच्छा मिलने वाला है।
सामने की बात करे तो, सामने आपको यहां पर दिया जाएगा 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है। वैसे एक बहुत अच्छी बात है की विवो कैमरा की ट्यूनिंग काफी अच्छी करता है, तो कैमरा परफॉर्मेंस से भी कोई शिकायत नहीं आने वाली। ये काफी अच्छी बात है।
रही बात वीडियो रिकॉर्डिंग की तो दोस्तों यह स्मार्टफोन यहां पर 4K के तक की वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला है जहां पर आपको 30Fps तक का सपोर्ट भी मिल जाएगा बैक कैमरा से जो की काफी अच्छी बात है, क्योंकि आज कल जो भी लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉच हो रहे वहा हमे मैक्सिमम 1080p@30fps तक का ही सपोर्ट मिलता है। लेकिन इस फोन में आपको UHD की वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन मिलेगा, जो की बहुत अच्छी बात होने वाली है।
रही बात सेल्फी कैमरा से तो आप यहां पर फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे 30Fps तक तो दोस्तों फोन का कैमरा मॉडल इस बार काफी अच्छा होने वाला है। यहां पर आपको कोई शिकायत नहीं आएगी।
अब समय हो चुका है, की बात कर ली जाए VIVO T1 PRO 5G के प्रोसेसर के बारे में।
इन सभी को यहां पर शक्ति प्रदान करने के लिए फोन के अंदर लगा हुआ है, क्वालकॉम Snapdragon 778G का लेकिन ऐसे भी लीक्स आ रहे है, दोस्तों इस फ़ोन में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G+ प्लस का चिपसेट देखने को मिल सकता है
फिलहाल के लिए हम बात करेंगे क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 778G के बारे में ।
तो चिपसेट काफी तगड़ा है, परफॉर्मेंस काफी अच्छी निकाल कर देता है और गेमिंग वगैरा भी आपको काफी अच्छी और तगड़ी करा देता है।
तो चलिए दोस्तों चिपसेट के बारे में थोड़ी सी और डिटेल में बात कर लेते तो यह चिपसेट बना हुआ 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर तो यह चिपसेट बैटरी बहुत कम कंज्यूम करता है और साथ ही साथ आपको हीटिंग की भी शिकायत भी ना के बराबर मिलता है। जो की बहुत अच्छी बात है।
थोड़ी सी और डिटेल में बात करे तो यह चिपसेट 64-bit आर्किटेक्चर के साथ में आता है, जहां पर आपको मिलते है, 8-कोर और जिन्हे डिवाइड किया गया यहां पर ट्राई क्लस्टर आर्किटेक्चर में पहला जो core है यह आपको मिलता है, 2.4Ghz पर Coretx A78 का जो कि आपको हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए दिया गया है। वहीं पर मीडियम टास्क के लिए आपको मिल जाते है, 3 Core 2.2 Ghz पर कोटेशन A78 जी हा यहां पर भी आपको सेम core मिलेगा लेकिन दूसरे कोर की स्पीड थोड़ी सी कम होती है।
साथ में लोअर टास्क और पावर एफिशिएंसी के लिए आपको यहां पर 4 Core मिल जाते, 1.98 Ghz पर कोर्टेक्स A55 के
इस फोन के अंदर आपको हाई performance टास्क और मल्टीटास्किंग में कोई शिकायत नहीं आएगी।
रही बात गेमिंग कि गेमिंग के लिए आपको मिल जाता है Adreno 642L का जीपीयू। जो कि एक दो कोर का जीपीयू है, और इसे क्लॉक किया गया 490 मेगाहर्ट्ज के फ्रीक्वेंसी पर । जो की अंतुतु पर स्कोर करता है, लगभग 450k (4.5 लाख) स्कोर्स काफी अच्छे है। इतना ही नहीं अगर आप एक ऐसा फोन ढूंढ रहे है जो की आपको वीडियो एडिटिंग, और रेंडरिंग भी करा दे तो आप के लिए फोन बहुत है अच्छा रहेगा । चिपसेट इतना पावरफुल है की वीडियो एडिटिंग और रेंडरिंग काफी आसानी से करा सकता है। तो इसमें भी आपको कोई परेशानी नहीं आयेगी।
तो VIVO T1 Pro 5G की ओवरऑल परफॉर्मेंस काफी अच्छी रहने वाली है, परफॉर्मेंस के मामले में कोई इश्यू नही आयेंगे।
सीपीयू के साथ फोन की रैम और स्टोरेज की बात कर लेते हैं ।
तो इस स्मार्टफोन में आपको मिलने वाली है, 8GB की रैम और रैम की क्वालिटी होगी LPDDR5 जो कि फ्लैगशिप लेवल की रैम क्वालिटी है। रैम की क्वालिटी आपको बहुत अच्छी मिलने वाली है।
साथ में आपको यहां पर 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलने वाली है, और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट भी आपको मिल जाएगा और यहां पर स्टोरेज की क्वालिटी होगी UFS 3.1। तो रैम और स्टोरेज दोनो ही बहुत अच्छे आपको मिलने वाले है। तो रैम और स्टोरेज से भी आपको। कोई शिकायत नहीं मिलती ।
Vivo T1 5G pro Battery Specifications।
तो अब समय आ चुका है कि हम बात कर ले फोन के पावर हाउस के बारे में तो इस फोन के बैक साइड में आपको मिलने वाली है 5000 एमएच की बैटरी और चिपसेट के मुताबिक दोस्तों यहां पर आपको 1 दिन का बैकअप तो काफी आराम से मिल जाएगा रही बात चार्जिंग की तो आपको 44W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है 44W का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाएगा चार्जिंग के लिए Type - C की पोर्ट मिल जाएगी तो फोन का बैटरी मॉडल भी आप काफी अच्छा मिलने वाला है। यहां पर भी कोई दिक्कत नही आयेगी।
अब इतनी सारी बातें हमने कर ही ली है तो चलिए बात कर लेते है फोन के एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में।
Vivo T1 Pro 5G में भी आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ही मिलने वाला है यह तो कंफर्म हो चुका है साथ में आपको यहां पर फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाएंगे इसके अलावा फोन के अंदर आपको 3.5 एमएम जैक मिल जाएगा।
और ये फोन आने वाला है सिंगल बॉटम फायरिंग स्पीकर तो आपको इस फोन में ऑडियो performance डिसेंट मिलेगी । लेकिन लेकिन लेकिन यह फोन आएगा यहां पर बिना किसी कार्ड स्लॉट के साथ में तो आपको यहां पर सिर्फ और सिर्फ यहां पर इनबिल्ट मैमोरी मिलने वाली है और आप यहां पर एक साथ में सिर्फ और सिर्फ दो ही 5G Sim लगा सकेंगे । तोआपको ये फ़ोन यहां पर disappoint कर सकता है।
अब समय हो चुका है कि हम बात कर ले यहां पर फोन के यूजर इंटरफेस के बारे में तो जैसा वीवो T1 5G जी को लांच किया गया था एंड्राइड 12 पर तो यहां पर यह स्मार्टफोन भी हमें एंड्राइड 12 पर ही देखने को मिलने वाला है ।
जहां पर आप को थोड़े ब्लॉटवेयर ऐप्स और फालतू की नोटिफिकेशंस मिलती रहती है लेकिन आप इन्हें बंद कर सकते हैं और ब्लोटवेयर ऐप्स को आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं तो और जो फोन का सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस होता तो वह आपको यहां पर काफी अच्छा मिल जाएगा सॉफ्टवेयर से कोई भी खास शिकायत नहीं मिलेगी।
अब बात करते है, Vivo T1 pro 5G launch date in india।
दोस्तों अभी तक जो लीक्स आई है, लीक्स के मुताबिक यह जो स्मार्टफोन है यह हमें इंडिया में अप्रैल महीने में लॉन्च होता हुआ देखने को मिल सकता है।
कुछ ऐसे भी लीक्स बताई जा रही है, कि यह स्मार्टफोन एप्रिल के थर्ड वीक में लॉन्च होता हुआ देखने को मिल जाएगा ।
चलिए जानते है, Vivo T1 pro 5G india price ।
अभीतककी लीक्स के मुताबिक 8GB रैम और 128 जीबी इनबिल्ट मैमोरी के साथ में इस स्मार्टफोन को इंडिया में लगभग यहां पर ₹20,000/- की प्राइस पर लॉन्च किया जा सकता है।
तो ओवरऑल VIVO T1 Pro 5G एक ऑलराउंडर टाइप का फोन होने वाला है, जहां डिसप्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस सभी आपको अच्छे मिल जाते है, और तो और डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी भी फोन की अच्छी मिल जाती है।
लेकिन मेरे हिसाब से इस फोन को इंडिया में लगभग ₹18000/- की प्राइस पर लॉच किया जाना चाहिए जो की काफी अच्छी डील बन सकती हैं और अभी ये भी देखना होगा कि ये स्मार्टफोन इंडिया में कितने 5G बैंड्स के साथ लॉच किया जाए है।
क्योंकि दोस्तों VIVO T1 5G को लॉन्च किया गया था सिर्फ 2 5G बैंड्स के साथ तो उम्मीद है कि कम से कम 5 5G बैंड्स फोन का सपोर्ट हमे मिल जाए तो अच्छा होगा।
सवाल और जवाब.
Q.1) VIVO T1 PRO 5G मे क्या 3.5mm जैक दिया गया है।
Ans.) जी हां
Q.2) Vivo T1 Pro 5G में कितने 5G बैंड्स दिया गया है।
Ans.) अभी तक ये स्मार्टफोन लॉच नही हुआ है, लेकिन लीक्स के मुताबिक यह फोन 5 5G बैंड्स के साथ मे मिल सकता हैं।
0 Comments