OnePlus 10 pro यह जो स्मार्टफोन है, इस फ़ोन का  काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है इंडिया लॉन्च का तो फाइनली अब इस स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च को कंफर्म कर दिया गया है ।


Oneplus 10 pro full specifications

English में पढ़ने के लिए...


इस स्मार्टफोन को इंडिया के लिए टीज करना शुरू कर दिया गया है जिसका मतलब यह हुआ कि यह स्मार्टफोन हमें बहुत ही जल्द अब इंडिया में देखने को मिलने वाला है


लेकिन आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं, OnePlus 10 pro  से रिलेटेड सभी इनफॉरमेशंस के बारे में यह स्मार्टफोन आपको किस बिल्ड क्वालिटी पर मिलता है स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस क्या होने वाली है

 

यह स्मार्टफोन आपको कब तक इंडिया में देखने को मिलेगा और स्मार्टफोन की कीमत क्या हो सकती है,  तो अगर आप भी इस फोन के लॉच का इंतजार कर रहे थे, तो एक बार इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ लीजिएगा। क्योंकि आज हम OnePlus 10 Pro review करने वाले है. 


तो चलिए बातों का सिलसिला शुरू करते है।

पहले बात कर लेते हैं कुछ खास फीचर्स की


  • OnePlus 10 Pro यह स्मार्ट फोन आपको मिलने वाला है अभी तक की फास्टेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 के साथ में।

  • यह फोन आएगा आप 5000mAh बैटरी के साथ में जहां पर आप को 80W की wired  चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है

  • और इस फोन के अंदर आपको मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा।



दोस्तों यह तो थे स्मार्टफोन के कुछ खास फीचर्स आगे बढ़ते हैं, और अब बात करते हैं फोन के मेन फीचर्स के बारे में शुरू करते है फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी से।


Oneplus 10 pro design & build Qualit



OnePlus के ज्यादातर स्मार्टफोन हमे प्रीमियम बिल्ड के साथ में मिलते हैं तो OnePlus 10 Pro भी आपको यहां पर प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ में ही मिलने वाला है जहां पर आप को पूरी तरह से ग्लास बिल्ड बना हुआ है, यह स्मार्टफोन मिल जाएगा फ्रंट और बैक दोनों ही तरह आपको ग्लास का प्रोटेक्शन मिलने वाला है और साथ ही में एलमुनियम की फ्रेम होगी तो देखा जाए तो बिल्ड क्वालिटी काफी प्रीमियम होने वाली है।


बैक साइड में आपके गोरिल्ला ग्लास victus का प्रोटेक्शन मिलेगा और फ्रंट में आपको यहां पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन तो मिलने वाला है लेकिन यह कंफर्म नहीं है कि आपको यहां पर कौन से टाइप का प्रोटेक्शन दिया गया है तो बिल्ड क्वालिटी फोन की काफी अच्छी है और काफी प्रीमियम आपको मिल जाती है।



डिजाइन की बात करें तो आप देख सकते हैं, कि यह डिजाइन आपको कैसा देखने को मिलता है डिजाइन इस बार आपको स्मार्टफोन का थोड़ा सा डिफरेंट मिलने वाला है एक साइड में आपको यहां पर बड़ा सा आइलैंड मिलने वाला है रैक्टेंगुलर शेप में जहां पर आपको मिल जाएंगे 3 कैमरा साथ ही में आपके यहां पर एलईडी फ्लैश और OnePlus की ब्रांडिंग मिलने वाली है।


अगर आप यहां पर ध्यान से देखेंगे तो आपको यहां पर है, Hasselblad का कोलैबोरेशन वाला लोगो भी देखने को मिल जाएगा और हां दोस्तों इस बार का जो कैमरा सेटअप होने वाला है वह भी काफी ज्यादा ऑसम दिया गया है इसके बारे में हम आगे चलकर के बात जरूर करेंगे। 


अब बात कर लेते हैं फ्रंट लुक की तो फ्रंट मैं आपको हमेशा की तरह टॉपलेफ्ट में पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा मिल जाएगा साथ ही मैं आपको यहां पर पतली सी चीन और bezels लेस एक्सपीरियंस देखने को मिल जाएंगे जो कि काफी अच्छी बात है और आप देख भी सकते ये फ़ोन आपको कर्व्ड डिस्प्ले के साथ ही आएगा हमेशा की तरह यह भी काफी अच्छी बात है। ओवरऑल फोन का जो लुक है यह तो आपको यहां पर काफी अच्छा मिल जाता है।


अगर इन हैंड फीलिंग की बात की जाए तो यह फोन आता है, 8.6 मिलीमीटर थिकनेस के साथ में और फोन का वेट है लगभग 200 ग्राम्स देखा जाए तो फोन ज्यादा मोटा भी नहीं है और ज्यादा हैवी भी आपको नहीं मिलता है और आपको यहां पर इन हैंड फीलिंग में भी कोई शिकायत नहीं आती।


इसके अलावा कलर वेरिएंट्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको पॉसिबली मिल सकता है ब्लैक, ग्रीन और पेंट वाइट कलर ऑप्शन के साथ में फोन आपको मिल जाता है।


ओवरऑल आपको बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन दोनों ही काफी अच्छे मिल जाते हैं तो दोनों के मामले में आपके यहां पर कोई शिकायत नहीं आएगी और इन हैंड फीलिंग में भी आप यहां पर फोन काफी अच्छा मिल जाता है।


दोस्तों यह तो हो गई स्मार्टफोन की कुछ बेसिक फिचर्स 


चलिए अब बात कर लेते है, OnePlus 10 Pro full specifications के बारे में. 


Oneplus 10 pro Specifications



पहले बात करते है फ़ोन की डिसप्ले के बारे में।

यह फोन आने वाला है, 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस वाली सुपर अमोलेड पैनल के साथ में जहां पर आपको फ्लुएड अमोलेड पैनल देखने को मिल जाती है और भाई अब की बार आपको मिलती है यहां पर एलटीपीओ टू डिस्प्ले जो कि दोस्तों पिछली बार से काफी एडवांस है तो यहां पर आपको हायर 

रिफ्रेश रेट या फिर यूं कहें कि वेरिएबल रिफ्रेश रेट में काफी अच्छी डिस्प्ले मिलती है।


यह डिसप्ले आपको मिलती है, 20:9 के एस्पेक्ट रेशों के साथ, और साथ ही में आपको यहां पर लगभग 505 ppi  पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट मिल जाएगा तो देखा जाए तो यहां पर कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले तो काफी बढ़िया मिलने वाली है इसके अलावा यहां पर आपको HDR10 का सर्टिफिकेशन मिल जाएगा वाइडवाइन L1 का सर्टिफिकेशन भी आपके यहां पर मिल जाएगा और यह डिस्पले 1 बिलियन कलर्स के साथ आती है, और फोन को sunlight मे ईस्तेमाल करने के लिए 1300Nits की ब्राइट डिस्प्ले मिल जाती है. तो content वॉच करने के लिए डिस्प्ले दोस्तों काफी ज्यादा धमाकेदार है। आपको यहां पर content वगैरह वॉच करने में बहुत मजा आने वाला है।


Display को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको यहां पर मिलने वाला है गोरिल्ला ग्लास victus का प्रोटैक्शन जो कि दोस्तों इस बजट के हिसाब से एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल प्रोटेक्शन आपको यहां पर मिल जाता है तो डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको यहां पर प्रोटेक्शन भी काफी अच्छा दिया गया है और इसके साथ में दोस्तों यहां पर आपको ऑलवेज ऑन डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे



अगर बात करे गेमिंग की जो कि इस फोन का बेस्ट पार्ट है जहां पर आप को मिलती है 120Hz की रिफ्रेश रेट और साथ ही में आपको मिल जाती है 360Hz की टच सैंपलिंग रेट, गेमिंग के लिए भी डिसप्लेबहुत अच्छी दी गईं है । 


तू दिखा जा दोस्त यहां पर आपको डिस्प्ले के मामले में कहीं भी कोई शिकायत नहीं आने वाली है डिस्प्ले आपको हर मामले में काफी अच्छी मिल जाती है चाहे वह कांटेक्ट वॉच करना हो चाहे वह गेमिंग के लिए हो आपको यहां पर डिस्प्ले के मामले में कोई शिकायत नहीं मिलती।



चलिए दोस्तों अब बात कर लेते हैं, Camera Specifications of OnePlus 10 Pro


Oneplus 10 pro camera Specifications



तो इस फोन के बैक साइड में लगे हुए हैं,  3 कैमरा जहां पर मेन कैमरा और यहां पर मेन कैमरा आपको मिलता है, 48 मेगापिक्सल का और यह कैमरा आता है F/1.8 एपर्चर के साथ में और साथ ही में अबकी बार आपको यहां पर ओआईएस का सपोर्ट भी मिलने वाला है जोकि काफी अच्छी बात है।


और यहां पर आपको जो सेकेंडरी लेंस मिलने वाला है यह आता है 50 मेगापिक्सल का जो कि एक अल्ट्रा वाइड लेंस है और यह आता है यहां पर F/2.2 एपर्चर के साथ।


तीसरा लेंस आपको यहां पर मिलेगा 8 मेगापिक्सल का जो कि आता है F/2.4 एपर्चर के साथ में और दोस्तों यह एक टेलिफोटो लेंस है जहां पर आपको 30x तक कि जूमिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा और इतना ही नहीं यहां पर आपको ओआईएस का सपोर्ट भी मिल जाएगा जहां पर आप 3.3 एक्स तक की ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट लाभ भी उठा सकते हैं।


बैक साइड में आपको यहां पर हैसलब्लेड की तरफ से कलर ट्यूनिंग का फीचर्स मिल जाता हैं तो यह काफी अच्छी बात है आपके यहां पर कलर्स काफी अच्छे मिल जाते हैं 


रही बात सामने की तो सामने आप को दिया गया है 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो कि आता है F/2.2 एपर्चर के साथ में कंपलीट सेटअप काफी अच्छा मिल जाता है, फोन के कैमरा सेटअप से कोई शिकायत नहीं आती है।


देखा जाए तो यहां पर आपको कैमरा परफॉर्मेंस भी अच्छी मिल जाती है। चाहे वो डेलाइट फोटोग्राफी करना हो, चाहे लो लाइट हो आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आती है, तो इस बार के कैमरा मॉडल से  कोई शिकायत नहीं आती है।


विडियो कैप्चरिंग की भी बात कर लेते है।


Oneplus 10 pro 5g



आप यहां पर बैक कैमरा से 8K के तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30Fps तक और साथ ही मैं आपको यहां पर 4K(UHD) तक की वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा 120Fps तक यह काफी अच्छी बात है जहां पर आपको जायरो EIS का सपोर्ट मिलने वाला है हालांकि यहां पर OIS दिया जाता रिकॉर्डिंग के लिए तो यह भी काफी अच्छी बात होती।


फ्रंट कैमरा की बात करें तो आप यहां पर फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे 30fps तक तो देखा जाए तो आपको कैमरा मॉड्यूल से भी कही भी कोई शिकायत नही मिलती ।


अब बात कर लेते है, फोन के ब्रेन मतलब OnePlus 10 Pro के Processor के बारे में. 


Oneplus 10 pro processor



तो यह फोन आता है, अभी तक के लेटेस्ट चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen के साथ में यह चिपसेट अभी तक का पावरफुल चिपसेट है जो कि आपको यहां पर परफॉर्मेंस कमाल की निकाल कर देता है साथ ही में  यहां पर हेवी टास्क पर हिटिंग वगैरह बहुत ही कम मिलती है, और फोन की बैटरी परफॉर्मेंसे भी आपको  top-notch मिल जाती है।


चलिए थोड़ी सी ऑल डिटेल में बात कर लेते हैं इस चिपसेट के बारे में यह चिपसेट बना हुआ है 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर तो परफॉर्मेंस तो फोन की डेफिनेटली काफी अच्छी है रही बात चिपसेट की तो यह चिपसेट आता है 64bit आर्किटेक्चर के साथ में जहां पर आप को मिलते हैं 8 कोर और इन 8 Cores को डिवाइड किया गया यहां पर ट्राई क्लस्टर आर्किटेक्चर में।



जहां पर दोस्तों पहला कोर आपको मिलता है हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए 3.0 गीगाहर्टज पर Cortex X3 का ।


बाकी के तीन Core आपको मिलता हैं मीडियम टास्क के लिए 2.50 गीगाहर्टज पर को Cortex A710 के।


और बाकी के चार core लोअर टास्क और पावर एफिशिएंसी को मैनेज करने के लिए आपको यहां पर मिल जाते हैं, 1.80Ghz पर Cortex x510 के तो देखा जाए तो चिपसेट काफी ज्यादा पावरफुल है । इस फोन में आपको फ्लैगशिप चिपसेट मिल जात है, डे टू डे यूसेज और हेवी टास्क के लिए आपको मक्खन जैसी परफार्मेंस मिल जाती है।


अब जान लेते हैं गेमिंग परफॉर्मेंस की दोस्तों



ग्राफिक रिलेटेड टास्क को हैंडल करने के लिए आपको इस फोन में मिल जाएगा एड्रेनो 730 का GPU और दोस्तों यह जीपीयू सुपर पावरफुल है और यह जीपीयू 3 कोर का जीपीयू है और साथ ही में इस GPU को क्लॉक किया गया है 818 मेगा हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर आपको यहां पर गेमिंग तो काफी अच्छी कराई देगा क्योंकि येएक फाल्गशिप लेवल का चिपसेट है । और आप यहां पर वीडियो एडिटिंग और रेंडरिंग जैसे टास्क भी बहुत आसानी से कर सकते हैं।


अगर हम अंतुतु स्कोर की बात करें तो दोस्तों यह जो चिपसेट है यह अंतुतू पर स्कोर करता है लगभग 1 मिलियन के आसपास जो कि दोस्तों बहुत ही ज्यादा है किसीभी स्मार्टफोन के लिए तो आप समझ गए होंगे की चिपसेट कितना पावरफुल है तो देखा जाए तो आपको यहां पर परफॉर्म इसमें तो कोई शिकायत नहीं आने वाली है और आप यहां पर अल्ट्रा एचडी तक की गेम वगैरा भी आसानी से खेल सकते हैं आपको उसमें भी कोई शिकायत नही आएगी।



अगर हम चिपसेट के साथ में बात कर ले यहां पर OnePlus 10 Pro की रैम और स्टोरेज के बारे में. 


यह स्मार्टफोन आपको मिलने वाला है 8GB और 12GB रैम वरेंटस के साथ में जहां पर आपको रैम की क्वालिटी मिल जाएगी LPDDR5 जो कि दोस्तों एक फ्लैगशिप लेवल की रैम है,  तो आपको यहां पर भी कोई शिकायत नहीं आने वाली है.


रही बात स्टोरेज की तो इस फोन मेंपर आपको 128GB, 256GB और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल जाएगी और  स्टोरेज की क्वॉलिटी होने वाली है यूएफएस 3.1 .


चिपसेट के हिसाब से आपको यहां पर रैम और स्टोरेज का जो मॉडल दिया गया वह भी काफी ज्यादा पावरफुल है। आपको इस फ़ोन में रीड, राइट, और ऐप्स लोडिंग टाइम भी फास्ट मिल जाता है।


एकलाइन में कहा जाए तो, इस फ़ोन की जो परफॉर्मेंस होने वाली है वह आपको top-notch मिल जाती है उस मामले में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आती है।


चलिए फिर आगे बढ़ते हैं और अब बात कर लेते हैं, Battery Specifications of OnePlus 10 Pro.


Oneplus 10 pro Battery Specifications




यह फोन आता है 5000mAh बैटरी के साथ में और अगर हम यहां पर चिपसेट को देखें जो कि 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन के साथ में आता है और साथ ही मैं आपको यहां पर सुपर एमोलेड की पैनल भी मिल जाती है तो उस हिसाब से आपको यहां पर एक से डेढ़ दिन का बैकअप बहुत आराम से मिल जाता है, अगर आप यहां पर एक नॉर्मल यूजर हैं।



रही बात चार्जिंग की तो यह स्मार्टफोन सपोर्ट करता है 80W की वायर चार्जिंग को

और साथ ही मैं आपको यहां पर 50Wकी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है, और यह फोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है तो यह भी काफी अच्छी बात है। आप इस डिवाइस को मदद से अपने किसी और फोन या फिर किसी भी डिवाइस को चार्ज कर सकते है।


मतलब आधे घंटे के अंदर यह फोन फुल चार्ज हो जाएगा जो कि बहुत अच्छी बात है तो आपको बैटरी मॉडल भी काफी ज्यादा पावरफुल दिया गया है, उस मामले में भी आपके यहां पर शिकायत नहीं आएगी।



अब हम बात कर लेते है, Extra features of OnePlus 10 Pro.

Oneplus 10 pro fingerprint sensor



यहां पर आपको मिलने वाला है अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर जो कि काफी अच्छी बात है,  साथ में आपको यहां पर फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जायेंगे। और इस फोन में आपको 3.5 एमएम जैक नहीं मिलता है जी हां दोस्तों इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 3.5 एमएम जैक नहीं दिया गया है और साथ ही में यह स्मार्टफोन आपको बिना किसी कार्ड स्लॉट के मिलने वाला है। तो मुझे इस फोन के कुछ disadvantages लगे।


फोन के अंदर आपको यहां पर ड्यूल स्टूडियो स्पीकर्स मिल जाएंगे तो ऑडियो आपको अच्छी और लाउड मिलने वाली है उस मामले में आपके यहां पर कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।


कुछ और अदर फिचर्स की बात की जाए तो यहां पर आपको वाईफाई ब्लूटूथ वगैरा के सपोर्ट मिल जाएंगे साथ ही में एनएफसी का सपोर्ट आपको मिल जाता है लेकिन दोस्तों यहां पर आपको रेडियो का सपोर्ट नहीं मिलता है, हालांकि दोस्तों बहुत ही छोटी सी चीज है लेकिन फिर भी आपको इस फोन के अंदर नहीं दी गई है।


User Interface of OnePlus 10 Pro ।


दोस्तों अगर हम बात कर ले फोन के यूजर इंटरफेस की तो यह स्मार्ट फोन आने वाला है एंड्राइड 12 बेस्ड कलर ओएस 12.1 के साथ में यहां पर यह ओएस मिक्सचर होने वाला है। कलर्स और ऑक्सीजन ओएस के मिला करके इसको बनाया गया है,  हालांकि सॉफ्टवेयर से कोई शिकायत नहीं आने वाली है, और आपको सॉफ्टवेयर काफी अच्छा मिल जाएगा लेकिन फिर भी पहले के मुकाबले में आपको यहां पर थोड़ा सा मिक्सचर टाइप का सॉफ्टवेयर देखने को मिलने वाला है।


अब बात कर लेते हैं, OnePlus 10 Pro India launch date.


Oneplus 10 pro launch date in india



दोस्तों यहां पर ऑफिशल तौर पर यह कंफर्म कर दिया गया है कि यह जो स्मार्टफोन है यह हमें इंडिया में 31st मार्च को लॉन्च होता हुआ देखने को मिलने वाला है।


इसी के साथ में आपको यह भी बता दूं कि OnePlus का 10R स्मार्टफोन, यह भी आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा इस स्मार्टफोन को लेकर कि इंडिया में टेस्टिंग शुरू कर दी गई है इसका मतलब हुआ कि यह स्मार्टफोन है कि भी आपको बहुत जल्द लॉच होता हुआ दिखने को मिल जाएगा। 



OnePlus 10 pro price in India.


Oneplus 10 pro price in India



रही बात प्राइसिंग की तो दोस्तों ऐसा बताया जा रहा है कि यह जो स्मार्टफोन है यह हमें इंडिया में 8GB रैम 128GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ में लगभग ₹55000 की प्राइस पर मिल सकता है।


वैसे देखा जाए तो OnePlus के स्मार्टफोन अब पहले के मुकाबले में काफी ज्यादा ओवर प्राइस हो रहे हैं उस हिसाब से दोस्तों यह स्मार्टफोन भी आपको यहां पर थोड़ा सा महंगा ही मिलने वाला है तो अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सपेक्ट कर रहे थे कि यह स्मार्टफोन आपको ₹45000 की प्राइस पर मिलेगा तो दोस्तों यह सपना भूल जाइए अब यह स्मार्टफोन आपको यहां पर थोड़ा सा महंगा ही मिलेगा।


क्योंकि दोस्तों अभी हाल ही में यहां पर मोटोरोला ने भी अपने स्नैपड्रेगन 8 Gen 1 वाले स्मार्टफोन को इंडिया में लांच किया था और दोस्तों यह स्मार्टफोन था यहां पर मोटोरोला का मोटो Egde 30 अल्ट्रा हालांकि दोस्तों यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले मेंआपको बिलकुल सेम मिलता है, लेकिन कहीं ना कहीं यह स्मार्टफोन कुछ मामलों में आपको OnePlus 10 Pro से थोड़ा कमजोर मिलता है।


तो उस हिसाब से देखा जाए तो OnePlus 10 Pro यह आपको थोड़ा सा बैटर मिलता है हालांकि इसकी जो प्राइसिंग है दोस्तों वह कहीं ना कहीं आपको  मोटोरोला के आसपास में मिल जाती है मेरे हिसाब से तो अभी भी काफी अच्छा ऑप्शन है अगर आप यहां पर पावरफुल स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और बजट ₹55000 का है, तो आप एक बार स्मार्टफोन को जरूर से देख सकते हैं।


तो सबके पास देखा जाएगा इस तो यह जो स्मार्टफोन है यह आपको हर मामले में काफी अच्छा मिल रहा है हालांकि फोन के अंदर आपको 3.5 एमएम जैक नहीं मिलता है और फोन के अंदर आपको कोई भी कार्ड स्लॉट नहीं मिल रहे हैं यह स्मार्टफोन के कुछ डिसएडवांटेज है।


अगर यहां पर 3.5 एमएम का जैक होता है, और हाइब्रिड कार्ड का स्लॉट भी आपको मिल जाता तो यह काफी ज्यादा अच्छा होता लेकिन बाकी सब के पास देखा जाए तो आपको यहां पर कैमरा, डिस्प्ले और साथ ही में दोस्तों यहां पर जो बैटरी मॉडल देखने को मिल रहा है, और इसके अलावा फोन का जो चिपसेट है दोस्तों यह सभी कुछ आपको यहां पर टॉप नोच मिल रहे हैं तो फोन के अंदर आपको यहां पर कोई भी इशू नहीं आने वाले हैं. तो देखा जाए तो फोन आपको यहां पर टॉप नाच मिल जाएगा उस मामले में आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आने वाली है



सवाल और जवाब .
Q.1) OnePlus 10 Pro price mumbai .
Ans.) यह फोन लगभग  ₹55000/- की कीमत पर ही लॉन्च किया जाएगा. 

Q. 2) OnePlus 10 Pro India.
Ans.) 31st March 2022 को इस फोन को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा.