फाइनली Realme की तरफ से Realme C31 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है.

Realme c31



यह एक बजट लेवल का स्मार्टफोन है, और दोस्तों आज हम यहां पर यह जाने वाले हैं कि क्या आपको इस स्मार्टफोन को परचेज करना चाहिए इस स्मार्टफोन की क्या स्पेसिफिकेशंस है।

यह स्मार्टफोन आपको कैसा देखने को मिलता है, फोन की बिल्ड क्वालिटी कैसी है.  साथी ही में हम यहां पर यह भी बात करेंगे कि इस स्मार्टफोन की क्या प्राइसिंग है।

आज हम यह भी जाने वाले हैं, इस स्मार्टफोन के क्या Pros और क्या Cons है। जिससे आप यह समझ सके कि आपको इस स्मार्टफोन को खरीदना चहिए या फिर नहीं।

तो चलिए शुरू करते हैं, लेकिन पहले बात करते हैं Realme C31 के कुछ खास फीचर्स के बारे में।

- Realme C31 में आपको मिल जाएगी 5000 एमएएच की बैटरी।
- 6.5 इंच की एचडी प्लस वाली आईपीएस एलसीडी पैनल दी गईं है।
- इस फोन के बैक में आपको मिलने वाले हैं, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप। 

Realme c31



ये तो थे फोन के कुछ ख़ास फिचर्स लेकिन अब बात को शुरु करते है, Realme C31 की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी से .

दोस्तों आपको ये फोन मिलने वाला है, प्लास्टिक बिल्ड पर और जैसा कि हम सभी जानते हैं बजट रेंज के अंदर जो भी फोन आते वो प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलता है और भाई इस बजेट में इससे ज्यादा एक्सपेक्ट भी नही कर सकते है।

तो यह फोन भी आपको यहां पर प्लास्टिक बिल्ड पर ही मिलने वाला है, जहां पर आप को पूरी तरह से प्लास्टिक बिल्ड पर यह स्मार्टफोन मिल जाएगा प्लास्टिक का बैक, प्लास्टिक की फ्रेम आपको मिल जाएगी और साथ ही में फ्रंट में पांडा ग्लास का सपोर्ट मिल जाएगा ।

दोस्तों आजकल के जितने भी स्मार्ट फोन आते हैं वो टीयूवी रिहिनलैंड सर्टिफाइड होते हैं तो बिल्ड क्वालिटी से आपको फोन में कोई शिकायत नहीं आती है।

चलिए अब जान लेते हैं, Realme C31 के लुक्स और डिज़ाइन की ।


दोस्तों यह फोन आपको काफी अच्छे लुक्स के साथ में मिलता है, बैक साइड में अगर आप देखेंगे तो कुछ कुछ आपको यहां पर आईफोन के जैसा डिज़ाइन मिल जाता है। Realme C31 का बैक लुक बहुत अच्छा दीया गया है। 

बैक साइड में आपको top-left में एक बड़ा सा कैमरा मॉडल देखने को मिल जाता है जहां पर आपको मिल जाते हैं, 3 कैमरा साथ ही में आपको मिलता है एलईडी फ्लैश और नीचे की तरफ अगर आप देखेंगे तो आपको मिल जाता है रियल की ब्रांडिंग भी मिल जाती है।

चालिए सामने की बात करें तो सामने आपको यहां पर पुरानी वाली V Notch डिस्प्ले देखने को मिल जाती है पतली पतली बेजल्स आपको मिल जाएंगे और आपको चीन थोड़ी सी बड़ी सी देखने को मिलती है लेकिन इस बजट के हिसाब से ठीक है तो ओवरऑल डिजाइन भी दोस्तों आपको फोन का अच्छा दिया गया है, तो बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन दोनों से आपको यहां पर कोई भी शिकायत नहीं आती है।

फोन की कलर वैरीअंट की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ में मिल जाता है।

ये थे कुछ बेसिक फिचर्स और अब बात करते है,

Specification of Realme C31.

Reame c31



शुरु करते है, फोन के डिस्पले से।

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया यह स्मार्टफोन एक बजट रेंज का स्मार्टफोन है, तो Realme C31 में आपको मिलती है, 6.5 इंच की एचडी प्लस की आईपीएस एलसीडी पैनल जो की अच्छी बात है ।

क्योंकि दोस्तों Realmeसी 35 के अंदर टीएफटी पैनल का सपोर्ट दिया गया था तो दोस्त देखा जाए तो यहां पर आईपीएस एलसीडी पैनल आपको बेहतर क्वालिटी की मिल जाती है। अगर हम इसे कंपेयर करते हैं टीएफटी पैनल से टीफट पैनल का जो टच रिस्पांस होता है तो वह आपको काफी स्लो मिलता है कंपेयर टू आईपीएस एलसीडी पैनल Realme C31 इस मामले में तो बेहतर मिलता है।

साथ ही में आपको मिल जाती है, 20:9 का एस्पेक्ट रेशों मिल जाएगा और हां दोस्तों यहां पर आपको लगभग 269 पीपीआई डेंसिटी का सपोर्ट मिलने वाला है देखा जाए तो आपको यहां पर कंटेंट वॉच करने के लिए डिस्प्ले ठीक मिलने वाली है साथ ही में आपको लगभग 600 Nits की ब्राइटनेस मिल जाएगी अगर आप इस फोन को डायरेक्ट सनलाइट में भी इस्तेमाल करते हैं तो आपको यहां पर कोई खास शिकायत नहीं आती।

डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको यहां पर पांडा ग्लास का सपोर्ट भी मिल जाता है तो यहां पर भी आपको कोई खास शिकायत नहीं आती है, क्योंकि दोस्तों यह जो प्रोटेक्शन है यह आपको लगभग कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास 3 की तरह मिल जाता है यहां पर आपको कोई शिकायत नहीं आती।

और गेमिंग की अगर बात की जाए तो गेमिंग के लिए आपको दिया गया है नॉर्मल याने दोस्तों स्टैंडर्ड 60Hz की रिफ्रेश रेट और साथ ही में आपको मिल जाती है 120Hz की टच सेंपलिंग रेट देखा जाए तो यहां पर भी आपको कोई शिकायत नहीं आती है, तो ओवरऑल डिस्पले की क्वॉलिटी कुल मिलाकर डिसेंट मिल जाती है।

आगे बढते है और बात करते है, camera Specifications  of Realme C31.




जैसा की हमने शुरु में बात की थी, इस फोन के बैक साइड में आपको मिलते हैं। 3 कैमरा जहां पर मेन कैमरा आपको मिल जाता है 13 मेगापिक्सल का जी हां दोस्तों अगर आप आज के समय के हिसाब से देखेंगे तो आजकल के सभी स्मार्टफोन के अंदर हमें फोटोग्राफी के लिए 48mp या
Realme c31 camera Specifications

फिर 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल रहा है।

जबकि इस स्मार्टफोन के अंदर आपको मेन कैमरा मिलने वाला है 13 मेगापिक्सल का लेकिन यहां पर मेगापिक्सल मायने नहीं रखता है मायने रखती है यहां पर ट्यूनिंग ट्यूनिंग अच्छी होगी तो 13 मेगापिक्सल भी काफी ज्यादा पावरफुल होते हैं। आउटपुट काफी अच्छे निकाल कर दे सकते हैं।

तो आप को मेन कैमरा से आउटपुट अच्छे मिलते हैं इस बजट के हिसाब से देखेंगे तो आपको यहां पर कोई खास शिकायत नहीं आती। हालाकि बजट रेंज का फोन है तो HDR उतना अच्छा परफॉर्म नही करता।

बाकि के दोनों सेंसर बिल्कुल भी यूज़ लेस होने वाले हैं क्योंकि दोस्तों इनका कोई भी मतलब नहीं है इस फोन के अंदर आपको मिलेगा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है, और 0.3 मेगापिक्सल का डेप्थ सैंसर दिया गया है।

यह दोनों सेंसर बिल्कुल भी यूज होने वाले हैं इनका कोई भी मतलब नहीं है।

चलिए आगे बढ़ते हैं और बात कर लेते हैं सेल्फी कैमरा की तो सामने की तरफ आपको दिया गया है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर तो दोस्तों मेरे मुताबिक़ यहां पर कम से कम 8 मेगापिक्सल का सेंसर होना चाहिए था लेकिन इस स्मार्टफोन के अंदर सिर्फ और सिर्फ 5 मेगापिक्सल पर जो आपको वीडियो कॉलिंग वगैरह में भी कोई खास मजा नहीं देता है यहां पर दिया गया है।

तो मेरे हिसाब से देखा जाए तो आपको यहां पर जो पूरा का पूरा कैमरा सेटअप दिया गया है वह आपको यहां पर एवरेज मिलता है।

विडियो रिकार्डिंग आप्शन की बात कर लेते है।

Realme C31 के बैक कैमरा से फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30fps तक और सेल्फी कैमरा से आप यहां पर एचडी प्लस की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं 30Fps तक तो मेरे हिसाब से कैमरा सेटअप आपको यहां पर निराश करता है.

चलिए आगे बढ़ते हैं और बात कर लेते हैं  Processor  of Realme C31.
Realme c31 processor


स्मार्टफोन में आपको एक लेटेस्ट चिपसेट मिलने वाला है l UNISOC की तरफ़ से आने वाला टाइगर T612.

यह चिपसेट आपको लगभग UNISOC T610 की तरह ही देखने को मिलता है कोई खास आपको यहां पर चेंज देखने को नहीं मिलते हैं। यह चिपसेट 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है। तो आपके यहां पर हल्की फुल्की हीटिंग की शिकायत आती है और हां दोस्तों यहां पर आपको बैटरी एफिशिएंसी ठीक-ठाक मिल जाती है।


थोड़ी सी और डिटेल में बात करें तो दोस्तों यह चिपसेट बना हुआ है 64 बिट आर्किटेक्चर के साथ में जहां पर आप को पहले दो कोर मिलते हैं हाई परफॉर्मेंस टास्क के लिए 1.8 गीगाहर्टज पर को Cortex A75 के और अगर हम यहां पर बात करें मीडियम टास्क और पावर एफिशिएंसी के लिए तो आप को मिलते हैं 1.8 गीगाहर्टज पर 6-core कोरटेक्स A55 के।


देखा जाए तो आपके यहां पर day-to-day यूज के लिए तो परफॉर्मेंस अच्छी मिल जाती है उसमे आपको यहां पर कोई खास शिकायत नहीं आती है। क्योंकि दोस्तों अगर आप चाहे तो इस चिपसेट को कंपेयर कर पाएंगे मीडियाटेक हेलिओ G70 के साथ में और अगर आप चाहें तो इसे कंपेयर कर सकते हैं, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 और साथ ही में क्वालकॉम Snapdragon 622 के साथ में तो लगभग उसी टाइप की परफॉर्मेंस आपको यहां पर देखने को मिल जाती है।

लेकिन अगर हम बात करें गेमिंग परफारमेंस की, आप को दिया गया है, ARM माली G57 MC2 का दो कोर का जीपीयू, जैसा कि आपको मीडिया टेक के ही लियो g70 के अंदर परफॉर्मेंस मिलती है गेमिंग की तो कुछ उसी तरीके से आपको यहां पर इस फोन के अंदर भी गेमिंग परफारमेंस मिल जाती है तो जैसा कि मैंने आपको बताया आपको यहां पर डीसेंट टाइप की गेमिंग परफार्मेंस मिल जाती है।

अंतुतु स्कोर की बात करे तो इस फोन के स्कोर निकल कर आते है लगभग 218k ( 2 लाख 18 हजार के आसपास), प्राइस के अकॉर्डिंग आपको डिसेंट स्कोर मिल जाते है।

तो ओवरल आपको डे टू डे यूसेज और गेमिंग में कोई भी खास शिकयत नही आती है।

हम आगे बढ़ते हैं बात कर लेते Realme C31 के रैम और स्टोरेज की। 

 इस फोन को लॉच लिया गया है, 3GB और 4GB रैम के साथ में जहां पर रैम की क्वालिटी दी गई है LPDDR4X और अगर हम बात करें यहां पर स्टोरेज की तो आपको मिल जाती है 32जीबी ओर 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और स्टोरेज की क्वालिटी है EMMC 5.1.
 
देखा जाए यहां पर आपको जो रैम और स्टोरेज का मॉडल दिया गया है वह आपको यहां पर इस बजट के हिसाब से निराश नहीं करता है आपको यहां पर परफॉर्मेंस अच्छी मिल जाती है और उसका मॉडल भी आपको यहां पर अच्छा मिल जाता है तो दोनों से आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आती।

तो अब बारी आ चुकी है, कि हम बात कर ले battery  specificatiin of Realme C31.

Realme c31 battery



ये फोन लॉच लिया गया है, 5000 एमएएच बैटरी के साथ में और देखा जाए तो यह एक काफी अच्छे साइज की बैटरी है जो कि आपको यहां पर 1 दिन का बैकअप काफी आराम से दे देती है और हां दोस्तों यहां पर आपको 10 watt की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है 10 watt का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर मिल जाता है और चार्जिंग के लिए आपको यहां पर माइक्रो यूएसबी की पोर्ट मिलती है।

तो आज कल के समय पे जहां पर हमें छोटे से छोटे गैजेट्स के अंदर यूएसबी टाइप सी पोर्ट मिल रही है ऐसे टाइम पर रियल की तरफ से इस स्मार्टफोन के अंदर माइक्रो यूएसबी की पोर्ट दे रहा है जोकि दोस्तों मेरे हिसाब से इस स्मार्टफोन का एक डिश एडवांटेज है।
तो मेरे हिसाब से बैटरी मॉड्यूल एवरेज मिलता है।

Extra features of Realme C31।

अगर हम बात करें यहां पर फोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में यहां पर आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता है। जो कि इस बजट के हिसाब से एक अच्छी बात है, और आपको यहां पर फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं । इसके अलावा फोन के अंदर आपको दिया गया है, 3.5 एमएम का जैक और साथ ही मैं आपको मिल जाता है यहां पर ट्रिपल कार्ड के ऑप्शन तो आप यहां पर एक साथ में दो 4G सिम एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।

लेकिन इस स्मार्टफोन की एक और डिसएडवांटेज की बात करूं तो दोस्तों फोन के बैक साइड में आपको बैक फायरिंग स्पीकर मिलता है। जी हां दोस्तों अगर मेरे हिसाब से देखा जाए तो, अगर हम इस स्मार्टफोन को फ्लैट सर्फेस ( जैसे टेबल) रख देते हैं, या फिर अगर आप इसे हाथ में भी पकड़ते तो उसका जो स्पीकर है। दोस्तों पूरी तरह से दब जाता है और ऑडियो क्वालिटी है इतनी बेहतर नहीं मिल पाती है तो मेरे हिसाब से बॉटम फायरिंग स्पीकर ज्यादा अच्छे होते हैं आप सभी को क्या लगता है दोस्तों वह मुझे आप कमेंट में जरूर बताइएगा।

तो फाइनली अब बात कर लेते हैं स्मार्टफोन के यूजर इंटरफेस के बारे में तो यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है एंड्रॉयड 11 पर और दोस्तों यहां पर आपको मिलता है Realmeका यूआई 2.0 जो की एक ओल्ड os जबकि आज के समय में हमे लेटेस्ट OS Android 12 मिलना चाहिए था । 

क्योंकी एंड्राइड 12 के साथ में स्मार्टफोन को लांच किया जाता तो हमें यहां पर कम से कम 2 साल के मेजर अपडेट मिल जाते और अगर इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 11 पर लांच किया गया तो यहां पर भी में दो ही साल के अपडेट देखने को मिलेंगे तो उस हिसाब से आपको यहां पर मैक्सिमम एंडॉयड 13 तक का अपडेट मिल जाएगा।

सुबह बात कर लेते हैं फोन की लॉन्च डेट के बारे में तो दोस्तों यह जो स्मार्टफोन है, 31 मार्च को इंडिया में लांच किया जा चूका है। 

Realme C31 price in india.

Realme C31 price in india



जहां पर स्मार्टफोन की प्राइसिंग हमें देखने को मिली है 3GB रैम 32GB इनबिल्ट मेमोरी के लिए लगभग 8499 और इंडियन प्राइस की बात करें तो 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज के साथ ₹8,999/- की कीमत पर आपको ये फोन मिलता है।

वही पर 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के। लिए आपको देने होंगे ₹ 9,999/- .

तो दोस्तों इस बजट के अंदर आपको जो स्मार्टफोन मिलते हैं उस हिसाब से यह स्मार्टफोन भी आपको यहां पर ठीक ठाक मिल जाता है। आपको कोई खास शिकायत तो नहीं आएगी लेकिन दोस्तों अगर थोड़ी सी और एग्रेसिव प्राइजिंग होती या फिर थोड़ी सी और अच्छी स्पेसिफिकेशन के साथ में स्मार्टफोन को लांच किया जाता तो और ज्यादा अच्छा होता।


स्मार्टफोन नॉर्मल यूजिंग के लिए अच्छा रहने वाला है अगर आप यहां पर नॉर्मल यूजेस के लिए कोई अच्छा स्मार्टफोन लेना चाहते थे। या फिर आपको यहां पर एक गुड लुकिंग स्मार्ट फोन ढूंढ रहे हैं, या फिर यूकहेंकी अगर आपको एक सस्ता आईफोन लेना हो इस बजट में तो दोस्तों आप इस स्मार्टफोन को एक बार देख सकते हैं।

Pros:

- Realme C31 गुड लुकिंग डिवाइस है।
- कैमरा डिसेंट परफॉर्म करते हैं।
- बैटरी बैकअप फोन का अच्छा है।
- बजट के हिसाब से परफॉर्मेंस भी फोन में अच्छी मिलती है।

 Cons : 

- 6.5 एचडी प्लस की डिस्प्ले के साथ में आता है.
- इस स्मार्टफोन को अभी भी एंड्रॉयड 11 पर लांच किया गया है।
- फोन के अंदर आपको माइक्रो यूएसबी की पोर्ट मिलती है।
- फालतू के दो सेंसर आपको फोन के अंदर मिल जाते हैं।

तो यह थे स्मार्टफोन के कुछ Pros और Cons सो अगर आप इस स्मार्टफोन के Pros के साथ में जाना चाहे तो एक बार आप इस स्मार्टफोन को चेक आउट कर सकते हैं लेकिन अगर आप यहां पर cons को देखें तो दोस्तों मेरे हिसाब से यह स्मार्टफोन 11 आउटडेटेड टाइप का स्मार्टफोन है जो कि आपको अभी इस समय पर मिल रहा है तो अगर आप यहां पर अपने लिए या फिर अपने पैरंट्स के लिए कोई डीसेंट स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आप एक बार स्मार्टफोन को देख सकते हैं।