काफी लंबे समय के बाद Realme 9 सीरीज का Realme 9 4G स्मार्टफ़ोन को फाइनली इंडिया में लॉच कर दीया गया है।
हां जी दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं रियल मी की तरफ से आने वाले रियल मी के एक और नए स्मार्टफोन के बारे में और यह स्मार्टफोन होने वाला है, Realme 9 4G. वैसे आपको बता दूँ कि इससे पहले Realme की तरह से Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को भी लॉन्च किया गया है.
इतना ही नहीं इस सीरीज के दो और फोन Realme 9 5G pro और 9 pro+ 5G को भी लॉन्च किया जा चुका है.
Realme 9 4G के बारे में अंग्रेजी में पढ़ने के लिए.....
तो आज हम डिटेल में रिव्यू करने वाले हैं, Realme 9 4G का और यह जाने वाले हैं कि इस स्मार्टफोन के अंदर ऐसा क्या खास है। जिससे इस स्मार्टफोन को परचेस किया जाना चाहिए और ऐसी क्या कमी है जिस वजह से इस स्मार्टफोन को हमें इग्नोर करना चाहिए।
इस स्मार्टफोन के सभी Pros और Cons स्मार्टफोन की क्या प्राइसिंग रखी गई है। इसके बारे में भी बात करेंगे और क्या यह स्मार्टफोन प्राइस को जस्टिफाई करता है या नहीं इसके बारे में भी आज हम बात करेंगे।
जिसके बाद आप फैसला कर सकते हैं कि आपको स्मार्टफोन को परचेज करना चाहिए या फिर नहीं साथ में आप मुझे कमेंट में भी जरूर बता सकते हैं।
तो सबसे पहले बात करते हैं, Realme 9 4G के कुछ खास फीचर्स की।
फोन में आपको मिल जाता है, 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर।
इस फोन में लगी है, 5000 एमएच की बैटरी और 33W की चार्जिंग का सपोर्ट मिल जाता है।
Realme 9 4G में आपको मिलता है, अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर।
तो चलिए बातों का सिलसिला शुरू करते हैं, बात करते है। फोन की डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की।
अभी तक हमने Realme 9 सीरीज के काफी सारे स्मार्टफोंस देख लिए है। जहां पर हमें एक ही टाइप का डिजाइन लैंग्वेज मिलता है और इस स्मार्टफोन का डिजाइन लैंग्वेज भी आपको कुछ उसी तरीके से देखने को मिलता है, जहां पर आपको प्लास्टिक की बैक प्लास्टिक का फ्रेम मिल जाता हैं।
फ्रंट में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है, और आजकल के सभी स्मार्टफोन टीयूवी रिहिनलैंड सर्टिफाइड होते हैं।
जिसे साफ और आसान शब्दों में कहा जाए तो यह स्मार्टफोन आपको बिल्ड क्वालिटी के मामले में अच्छा मिलता है, वहां पर आपको कोई शिकायत नहीं आती।
डिजाइन के बारे में बात कर लेते हैं तो दोस्तों यह स्मार्टफोन आपको बिल्कुल भी रियल मी 9 प्रो और 9 प्रो प्लस की तरह देखने को मिल जाता है। जहां पर बैक साइड में आपको रैक्टेंगुलर शेप के साथ में मिल जाते हैं, तीन कैमरा साथ ही में आपको एलईडी फ्लैश दिया गया है।
अगर आप नीचे की तरफ ध्यान से देखेंगे तो आपको यहां पर Realme की ब्रांडिंग मिलती है ।
फोन का जो बैक लुक आपको काफी अच्छा मिल जाता है, उसके मामले में आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आती है।
लेकिन अगर हम बात करें फोन के फ्रंट लुक की तो दोस्तों फ्रंट लुक आपको हमेशा की तरह वही पुराना वाला देखने को मिल जाता है, जहां पर आपको टॉप लेफ्ट में पंच होल कटआउट सेल्फी कैमरा मिल जाता है।
पतली सी चीन और पतले से bezels मिल जाते हैं, प्राइस के अकॉर्डिंग देखा जाए तो आपको डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी अच्छा मिलता है, तो दोनों से कोई शिकायत नहीं आती।
कलर वेरिएंट्स की बात कर ले तो यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है, तीन कलर वैरीअंट के साथ में जहां पर आपको सनबर्स्ट गोल्ड, स्टार्गेज वाइट और Metor ब्लैक के तीन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
हम सभी जानते हैं, कि जो स्मार्टफोन जितना पतला और जितना लाइटवेट होता है वह इन hand फीलिंग में उतना ही आपको अच्छा मिलता है।
यह स्मार्टफोन आपको मिलता है, 7.9 एमएम थिकनेस के साथ में जिसका मतलब कि ऑलमोस्ट आपको यहां पर 8 एमएम की थिकनेस मिल जाती है।
और यह फोन आपको मिलता है, 178 ग्राम्स। इन hand फीलिंग में फोन आपको अच्छा मिल जाता है। लंबे समय तक इस्तेमाल में भी कोई शिकायत नही आती।
यह तो थे फोन की और लुक के बारे में आगे बढ़ते हैं.
Realme 9 4g specifications:
इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, 6.43 इंच की डिस्प्ले के साथ में जहां पर आपको मिल जाती है, सुपर एमोलेड की पैनल तो यह काफी अच्छी बात है.
तो डिस्प्ले काफी अच्छे कलर कंट्रास्ट प्रोवाइड करती है और व्यूविंग एंगल्स भी काफी अच्छे हैं, कलर शिफ्टिंग जैसी दिक्कतनही आती। तो डिस्प्ले की क्वालिटी काफी अच्छी दी गईं है।
इसके अलावा डिस्प्ले में आपको 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो और लगभग 400 पीपीआई डेंसिटी का सपोर्ट मिलता है, तो कांटेक्ट वॉच करने के लिए डिस्प्ले काफी अच्छी मिल जाती है।
रही बात फोन को आउटडोर में इस्तेमाल करने की यहां पर आपको 1000 Nits की ब्राइटनेस का सपोर्ट मिल जाता है, और साथ में आपको यहां पर HDR10 का सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है।
गेमिंग की बातकर ले, तो 90 हर्टज की रिफ्रेश रेट और 360Hz की टच सेंपलिंग रेट मिल जाती है, तो गेमिंग मे भी आपको भरपूर मज़ा आता है।
सबके पास देखा जाय तो डिस्प्ले क्वालिटी बहुत अच्छी मिल जाती है। डिसप्ले से कंटेंट वॉच करने और गेमिंग दोनो ही मामले में डिस्प्ले आपको
Realme 9 4G camera Specifications:
तो दोस्तों यही इस स्मार्टफोन का मेन सेलिंग प्वाइंट है. क्योंकि फोन के अंदर आपको मिल जाते हैं। 3 कैमरा जहां पर मेन कैमरा लगा हुआ है, 108 मेगापिक्सल का।
दोस्तों यह पुराना वाला सेंसर नहीं है, सैमसंग का HM2 बल्कि आपको यहां पर एक नया सेंसर मिलता है, थोड़ा सा अपग्रेडेड जहां पर आपको 123 परसेंट तक की ज्यादा अच्छी फोटोग्राफी का यहां पर सपोर्ट मिलता है।
यह सेंसर Samsung की तरफ़ से, ही आने वाला है। सैमसंग HM6।
एडवांस्ड लेवल का आपको सेंसर मिल जाता है, तो यह अच्छी बात है। रियल मी की ट्यूनिंग काफी अच्छी की गई है तो यहां पर आपको आउटपुट भी काफी अच्छे मिल जाते हैं,
लेकिन इस फोन में आपको HDR जैसे फिचर्स नही मिलते है तो इस बातको याद रखिएगा। और रही बात नाइट ही तो नाइट में भी आपको पहले के मुकाबले में थोड़ी सी बेहतर क्वालिटी की इमेजेस मिल जाती है फोटोग्राफी के लिए।
रही बात बाकी के दोनों सेंसर कि यहां पर आपको 8 मेगापिक्सल का ultra-wide लेंस दिया गया है, जहां पर आपको काफी सॉफ्ट इमेजेस देखने को मिल जाती है। तो यह अच्छी बात नही है। अगर थर्ड सेंसर की बात करें तो 2 मेगापिक्सल का आपको माइक्रोसेंसर दिया गया है।
Realme 9 4g front camera:
बात कर लेते हैं सामने की तो सामने आपको यहां पर हमेशा की तरह ही 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिल जाता है, जो की SONY की तरह से आता है। सेल्फी के लिए जहां पर आपको इमेजेस अच्छी मिल जाती है।
तो अगर आप यहां पर सच में कैमरा के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। फ़ोटोग्राफी के लिए तो मेन कैमरा फोन का अच्छा है वहां पर आपको काफी अच्छी इमेज देखने को मिलती है।
वीडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन की ।
Realme की तरफ़ से एक और फोन में आपको निराशा मिलती है, क्योंकि दोस्तों यह स्मार्टफोन सिर्फ और सिर्फ फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है, 30fps तक फ्रंट और बैक कैमरा से।
तो आपको 60fps तक का भी सपोर्ट नही मिलता, जो की काफी निराश करता हैं।
क्योंकि इस स्मार्टफोन में जो चिपसेट मिलता है, जिसकी वजह से आपके यहां पर मैक्सिमम फुल एचडी की वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है.
तो अगर आप यहां पर एक कंटेंट क्रिएटर है, या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शौकीन है तो दोस्तों मेरे हिसाब से आपको यह स्मार्टफोन स्किप करना चाहिए।
Now let's talk about Realme 9 4g processor :
यह चिपसेट काफी फेमस हो चुका है, इस बजट के हिसाब से काफी सारे नए स्मार्टफोन हमें चिपसेट के साथ में मिलते हैं। और यह चिपसेट है Qualcomm Snapdragon 680।
देखा जाए तो यह चिपसेट काफी अच्छा है, स्टेबल है, 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना हुआ है, तो आपको हिटिंग बगैर शिकायतें काफी कम मिलती है। फोन का बैटरी बैकअप आपको काफी अच्छा मिलता है।
चिपसेट के बारे में थोड़ी सी और डीटेल में बात करे तो, आपको यहां पर 64bit आर्किटेक्चर के साथ में मिलते हैं।
8 कोर जिसमें से पहले 4 कोर मिलते हैं, 2.4 गीगाहर्टज पर कोरटेक्स A73 के बाकी के चार कोर आपको मिल जाते हैं 1.8 गीगाहर्टज पर कोरटेक्स A53 के।
देखा जाए तो यहां पर आपको जो कोर दिए गए है वो तीन जेनरेशन पीछे के मिलते है। जिस वजह से आपको यहां पर परफार्मेंस डीसेंट लेवल की मिलती है।
डे टु डे परफॉर्मेंस में आपको यहां पर शिकायत नहीं आती है। जो कि अच्छी बात है। आप मल्टीटास्किंग भी आसनी से कर सकते है।
लेकिन अगर हम गेमिंग परफारमेंस की बात करें तो गेमिंग के लिए आपको मिलता है, एड्रेनो 610 का जीपीयू और यह 2 कोर का GPU है।
जो कि आपको यहां पर डीसेंट लेवल की Gaming करा सकता है, जी हां दोस्तों यही जीपीयू हमें क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 665 और 662 के अंदर भी मिलता था।
तो परफॉर्मेंस गेमिंग के लिए डिसेंट मिलती है। उससे आप बहुत ज्यादा एक्सपेक्ट मत कीजिएगा ।
Realme 9 4g antutu score :
इतनी सारी बातें कर ही ली है, तो बात कर लेते हैं अंतूतू स्कोर्स की तो दोस्तों यहां पर यह चिपसेट antutu पर स्कोर करता है, लगभग 250000 से लेकर के 280000 के करीब, जो कि इस प्राइस के अकॉर्डिंग ठीक ठाक है।
जिस प्राइस पर हमे 400k के आसपास के स्कोर आसानी से मिल जाते है, उस कीमत पर 250k मेरे हिसाब से ठीक ठाक है।
इसी के साथ में आगे बढते और अब जानते हैं, फोन की रैम और स्टोरेज के बारे मे.
फोन के अंदर लगी हुई है, 6GB, 8GB की रैम और राम की क्वालिटी आपको मिलती है LPDDR4X जो कि इस बजट की सबसे अच्छी क्वालिटी की है तो इसमें आपको शिकायत नहीं आती है।
बात करें फोन के स्टोरेज की तो फोन के अंदर आपको मिलती है, 128GB स्टोरेज जिसकी क्वालिटी आपको मिलती है UFS 2.2।
यहां पर आपको एप लोडिंग टाइम तो फास्ट मिलता है साथ ही में रीड और राइट की स्पीड है, भी आपको फास्ट मिल जाती है।
तो देखा जाए तो रैम और स्टोरेज का जो मॉड्यूल आप को दिया गया है, आपको अच्छा मिल जाता है । उसमें आपको कोई खास शिकायत नहीं आती।
अगर आप। एक नोर्मल यूजर है तो फोन की परफार्मेंस से कोई दिक्कत नही आयेगी।
लेकिन अगर आप यहां पर एक हेवी यूजर है, हेवी टास्क या फिर हेवी गेम वगैरा के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो मेरे हिसाब से आपको इस स्मार्टफोन को स्किप करना होगा।
बैटरी स्पेकोफिक्शन ऑफ़ Realme 9 4G :
तो यह फोन आता है, 5000 एमएएच बैटरी के साथ में जहां पर आपको मिल जाती है। 33 वोट की चार्जिंग का सपोर्ट 33 वोल्ट का चार्जर आपको बॉक्स के अंदर नही दिया गया जो की आपको ख्याल में रखना होगा।
चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिल जाती है, तो बैटरी मॉडल फोन का अच्छा दिया गया है। आपको यहां पर 1 दिन का बैकअप भी काफी आराम से निकाल सकते है।
Extra Features of Realme 9 4G:
चलिए अब बात कर लेते हैं फोन के कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स के बारे में तो यहां पर आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तो यह काफी अच्छी बात है।
काफी लंबे समय बाद हमें इस बजट के अंदर एक और अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल रहा है तो यह बहुत अच्छी बात है।
साथ में आपको फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिल जाते हैं, रही बात 3.5 एमएम जैक की तो वह आपको फोन के अंदर दिया गया है ।
फोन में आपको सिंगल बॉटम फायरिंग स्पीकर मिलते हैं। तो यहां पर यह स्मार्टफोन थोड़ा सा निराश करता है। क्योंकि आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन के अंदर हमें Dual स्टीरियो स्पीकर्स मिल रहे हैं तो ऐसे में यार उम्मीद तो यही थी कि फोन के अंदर सिंगल स्टीरियो स्पीकर्स होते तो ज्यादा अच्छा होता लेकिन फिर भी आपको सिंगल स्पीकर से ऑडियो क्वालिटी अच्छी और लाउड मिलती है, तो उसमें आपको यहां पर कोई शिकायत नहीं आती।
इसी के साथ में फोन के अंदर आपको ट्रिपल कार्ड का ऑप्शन मिल जाता है तो आप यहां पर एक साथ में दो 4G सिम और एक मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं।
फोन की यूजर इंटरफेस की बात करें तो इस बार काफी अच्छी बात है कि यह स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है एंड्राइड 12 पर जहां पर आपको मिलता है रियल मी यू आई 3.0।
यूआई आपको काफी अच्छा मिल जाता है जहां पर आपको ब्लॉटवेयर एप और ऐड वगैरह नहीं मिलते हैं।
हल्के फुल्के जो भी मिलते है, आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं तो यह अच्छी बात है। आपको सॉफ्टवेयर परफार्मेंस फोन की अच्छी मिल जाती है तो सॉफ्टवेयर से भी आपको यहां पर कोई दिक्कत नहीं आती।
Realme 9 4g price in india:
तो दोस्तों इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है 6GB रैम और 128GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ में ₹17999/- की प्राइस पर लेकिन आपको यहां पर इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ₹2000 तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.
HDFC बैंक पर तो अगर आप यहां पर डिस्काउंट ऑफर अप्लाई कर दें तो यह स्मार्टफोन आपको ₹15999/- की प्राइस पर मिल जाता है.
स्मार्टफोन के टॉप varient की बात की जाए तो 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट मेमोरी के साथ में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है लगभग ₹18999/- की प्राइस पर ।
लेकिन इस। प्राइस पर मैं कहूंगा की बहुत ही ओवरप्राइस्ड फोन है। क्योंकी फोन की परफार्मेंस आपको ठीक ठाक मिलती है।
SD 680 एक डिसेंट लेवल का चिप है और इस प्राइज के मुताबिक़ ठीक है।
अब जान लेते हैं कि आपको इस स्मार्टफोन को क्यों परचेज करना चाहिए।
तो अगर आप यहां पर बजट रेंज के अंदर 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप सुपर अमोलेड की पैनल अच्छी बैटरी बैकअप चाहते है तब आप Realme 9 4G mobile की तरफ जा सकते है।
लेकिन मुझे लगता है, कि Realme 9 5G में हमें ये specifications मिलनी चाहिए थी इसी कीमत पर और MediaTek Dimensity 810 वाला chipset लगा होता तो और भी मज़ा आता. आपको क्या लगता है comment में जरूर बतायेगा.
Pros :
Good Display
108Mp Camera with latest sensor
Good Battery Backup
Good camera
Latest Android 12
Good in-hand feel
Cons :
Descent Performance
Overpriced
Descent Ultrawide lense
Conclusion :
अगर आप यहां पर एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं, जहां पर आपको अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले, अच्छे कैमरा, बैटरी लाइफ और ठीक ठाक परफॉर्मेंस मिल जाए तो भी चलेगा तब आप इस स्मार्टफोन को देख सकते है।
वैसे इसके अलावा भी इस बजट में और भी काफी सारे ऑप्शन है। जो कि आपको और भी ज्यादा बेहतर कैमरा अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले और 5G का सपोर्ट भी आपको मिलता है.





0 Comments